Home Trending Now CG WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव, आंधी-बारिश के साथ...

CG WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव, आंधी-बारिश के साथ राहत की उम्मीद

0

CG WEATHER UPDATE : Change in weather in Chhattisgarh, relief expected with storm and rain

रायपुर, 1 अप्रैल 2025। CG WEATHER UPDATE छत्तीसगढ़ के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने आगामी 2 से 3 अप्रैल तक प्रदेश के सभी पांच संभागों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, साथ ही ओले गिरने की भी आशंका जताई जा रही है।

CG WEATHER UPDATE  मौसम विभाग के अनुसार, इस बदलाव के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग में तेज हवा और आंधी-बारिश की संभावना है।

मौसम में बदलाव का कारण

CG WEATHER UPDATE  मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, दक्षिण छत्तीसगढ़ से लेकर मध्य महाराष्ट्र तक एक टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव दिख रहा है, जिसकी वजह से आगामी दिनों में मौसम में बदलाव आएगा। इस बदलाव का असर मंगलवार से लेकर गुरुवार तक देखने को मिल सकता है।

सोमवार का तापमान

CG WEATHER UPDATE  सोमवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री ज्यादा था। वहीं, बिलासपुर में अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस रहा। जगदलपुर में भी तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि अम्बिकापुर में दिन का तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन रात का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम था।

मौसम विभाग का अलर्ट

CG WEATHER UPDATE  मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों में प्रदेश के सभी जिलों में अचानक बारिश, तेज हवाएं और ओले गिरने की संभावना जताई है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है ताकि किसी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके।

आगे का पूर्वानुमान

CG WEATHER UPDATE  मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले 48 घंटों में प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है, जिससे तापमान में हल्की गिरावट आएगी। इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन अगले कुछ दिनों तक गर्मी में राहत मिल सकती है।

 

 

 

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version