Trending Nowशहर एवं राज्य

IPL BETTING GANG ARREST : दिल्ली में छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 सटोरिए गिरफ्तार, करोड़ों के लेनदेन का खुलासा

IPL BETTING GANG ARREST : Chhattisgarh police takes big action in Delhi, 10 bookies arrested, transactions worth crores revealed

भाटापारा/नई दिल्ली। IPL BETTING GANG ARREST छत्तीसगढ़ की बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दिल्ली में दबिश देकर 10 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी दिल्ली में बैठकर ऑनलाइन आईपीएल सट्टे का संचालन कर रहे थे, और इनका नेटवर्क छत्तीसगढ़ के कई जिलों तक फैला हुआ था। पुलिस को करोड़ों रुपए के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का भी सुराग मिला है।

स्थानीय गिरफ्तारी से खुला ऑनलाइन सट्टे का जाल

IPL BETTING GANG ARREST 3 अप्रैल को भाटापारा पुलिस ने संत रविदास वार्ड में छापा मारकर दो आरोपियों को सट्टा खेलाते पकड़ा था। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि वे मोबाइल लॉगिन आईडी के ज़रिए आईपीएल मैचों पर सट्टा खिला रहे थे। इसी तरह की एक और कार्रवाई ग्राम सुहेला तिगड्डा में की गई। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि सट्टे का मुख्य संचालन केंद्र नई दिल्ली है।

दिल्ली में एक्शन: दो किराए के फ्लैट में चल रहा था सट्टा नेटवर्क

IPL BETTING GANG ARREST भाटापारा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने योजना बनाकर दिल्ली में दो किराए के फ्लैटों पर छापेमारी की, जहां से 10 आरोपी पकड़े गए। ये सभी मोबाइल, लैपटॉप, टीवी और इंटरनेट राउटर के ज़रिए सट्टा का संचालन कर रहे थे।

छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के आरोपी शामिल

IPL BETTING GANG ARREST गिरफ्तार आरोपियों में रायपुर, भाटापारा, जांजगीर, राजनांदगांव, बिलासपुर (छत्तीसगढ़), रीवा (मध्यप्रदेश) और सीतापुर (उत्तरप्रदेश) के निवासी शामिल हैं।

जप्त सामान और सट्टा का डिजिटल नेटवर्क

छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक और बैंकिंग सामग्री जब्त की है :

08 लैपटॉप, 52 एंड्रॉइड मोबाइल फोन, 42 ATM कार्ड

64 बैंक अकाउंट, 22 चेकबुक, ₹38,000 नगद

इंटरनेट राउटर, इथरनेट बॉक्स, एक्सटेंशन केबल, मोबाइल चार्जर

रेड के समय दो अलग-अलग पैनल/बुक का संचालन किया जा रहा था।

गिरफ्तार आरोपी

कपिल होतवानी (रायपुर)

पवन मुंजार (रायपुर)

अंकित चौबे (जांजगीर)

आशीष धरमपाल (बिलासपुर)

आर्यन गुंडाने (भाटापारा)

अभय साहू (राजनांदगांव)

सत्यम सिंह (उत्तर प्रदेश)

शिवम मिश्रा (रीवा, म.प्र.)

हरिओम वलेचा (भाटापारा)

महेश कल्याणी (भाटापारा)

आईटी और सायबर कानूनों के तहत होगी कार्रवाई

IPL BETTING GANG ARREST पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और आईटी अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। साथ ही, बैंक खातों और डिजिटल साक्ष्यों की जांच के लिए साइबर विशेषज्ञों की टीम लगाई गई है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: