BHARATMALA SCAM : भारत माला प्रोजेक्ट में 600 करोड़ का घोटाला, हाईकोर्ट जाने की तैयारी में कांग्रेस

BHARATMALA SCAM : Rs 600 crore scam in Bharat Mala project, Congress preparing to go to High Court
रायपुर, 22 मार्च 2025। BHARATMALA SCAM छत्तीसगढ़ में भारत माला प्रोजेक्ट में करोड़ों के भ्रष्टाचार का मामला अब हाईकोर्ट पहुंचने वाला है। हालांकि राज्य सरकार ने इस घोटाले की जांच EOW को सौंप दी थी और 48 घंटे के भीतर दो प्रशासनिक अधिकारियों को निलंबित भी कर दिया, लेकिन कांग्रेस सरकार की इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है।
BHARATMALA SCAM चरणदास महंत जाएंगे हाईकोर्ट
विपक्ष के नेता डॉ. चरणदास महंत ने विधानसभा में पहले ही ऐलान किया था कि अगर इस मामले की जांच CBI से नहीं कराई गई, तो वह इसे हाईकोर्ट लेकर जाएंगे। अब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखने की तैयारी कर ली है। कांग्रेस का कहना है कि राज्य सरकार दोषियों को बचा रही है, इसलिए वे इस मामले को राष्ट्रीय स्तर पर भी उठाएंगे।
BHARATMALA SCAM क्या है भारत माला घोटाला?
आरोप है कि भारत माला सड़क परियोजना में स्थानीय सरकार, अफसरों और भू-माफियाओं ने मिलकर बड़ा खेल किया। अभनपुर में किसानों की जमीन इस परियोजना के तहत अधिग्रहित की गई थी, लेकिन जब मुआवजा बांटने की बारी आई, तो जमीन के रिकॉर्ड में हेरफेर कर 18 गुना ज्यादा मुआवजा केंद्र सरकार से ले लिया गया।
BJP का आरोप है कि इस खेल में लगभग 600 करोड़ की गड़बड़ी हुई है। कुछ किसानों को नियमित मुआवजा दिया गया, लेकिन बाकी राशि अधिकारियों और भू-माफियाओं ने हड़प ली। एक किसान को 1 करोड़ मिलने थे, लेकिन कागजों में जमीन का आकार बढ़ाकर 18 करोड़ तक का मुआवजा दिला दिया गया।
BHARATMALA SCAM जांच में क्या हुआ खुलासा?
4 गांवों में 43 करोड़ से ज्यादा का अवैध भुगतान किया गया।
17 लोगों के नाम पर दर्ज जमीन को 97 लोगों के नाम पर कर दिया गया।
कई रसूखदार परिवारों के सदस्यों और नौकर-चाकरों को भी मुआवजा मिला।
कुछ जमीन मालिकों को फायदा पहुंचाने के लिए गलत तरीके से मुआवजा बांटा गया।
BHARATMALA SCAM कौन-कौन से गांव प्रभावित?
ग्राम नायकबांधा: 1.81 हेक्टेयर भूमि के लिए 15.81 करोड़ का अवैध भुगतान।
ग्राम भेलवाडीह: 0.22 हेक्टेयर भूमि के लिए 8.80 करोड़ का फर्जी भुगतान।
ग्राम उरला: 0.30 हेक्टेयर भूमि के लिए 26.92 करोड़ का घोटाला।
ग्राम टोकनी: 0.22 हेक्टेयर भूमि के लिए 11.87 करोड़ की हेराफेरी।
BHARATMALA SCAM क्या होगा आगे?
डॉ. चरणदास महंत इस घोटाले की CBI जांच की मांग पर अड़े हुए हैं। हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कांग्रेस का दावा है कि अगर निष्पक्ष जांच हुई, तो इस घोटाले में कई बड़े नाम सामने आएंगे।
Bharat Mala Project Scam, Chhattisgarh Corruption Case, Agniveer Bharti Result, Raipur High Court, Land Scam News