CHHAVA SCREENING PARLIAMENT : पीएम मोदी और कैबिनेट सहयोगी आज संसद में देखेंगे ‘छावा’

CHHAVA SCREENING PARLIAMENT: PM Modi and cabinet colleagues will watch ‘Chhava’ in Parliament today
नई दिल्ली, 26 मार्च 2025। CHHAVA SCREENING PARLIAMENT प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होंगे। इस मौके पर उनके कैबिनेट सहयोगी और कई संसद सदस्य भी मौजूद रहेंगे। मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं।
CHHAVA SCREENING PARLIAMENT फिल्म की स्क्रीनिंग संसद पुस्तकालय भवन में आयोजित की जा रही है, जहां विक्की कौशल समेत पूरी कास्ट और क्रू भी शामिल होगी। विक्की कौशल ने फिल्म में संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। प्रधानमंत्री मोदी पहले भी इस फिल्म की सराहना कर चुके हैं और इसके ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित कर चुके हैं।
पीएम मोदी ने पहले भी की थी ‘छावा’ की प्रशंसा
CHHAVA SCREENING PARLIAMENT प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने नई दिल्ली में अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के दौरान फिल्म के महत्व पर प्रकाश डाला था। उन्होंने कहा था कि संभाजी महाराज ने मुगल सम्राट औरंगजेब के खिलाफ वीरतापूर्वक संघर्ष किया, जिसे फिल्म में बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि फिल्म की कहानी मराठी साहित्यकार शिवाजी सावंत के उपन्यास से प्रेरित है, जो दर्शकों को गहराई से प्रभावित कर रही है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘छावा’ को मिली सराहना
CHHAVA SCREENING PARLIAMENT फिल्म ‘छावा’ को इसके ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य और प्रभावशाली कहानी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना मिली है। यह फिल्म मराठा इतिहास के गौरवशाली अध्यायों को उजागर करती है। विक्की कौशल के दमदार अभिनय और भव्य प्रस्तुतिकरण के कारण इसे समीक्षकों और दर्शकों दोनों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
अब भी बॉक्स ऑफिस पर कायम ‘छावा’
CHHAVA SCREENING PARLIAMENT 14 फरवरी को रिलीज हुई यह फिल्म अपने छठे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को इसकी ऐतिहासिकता, दमदार कहानी और भावनात्मक प्रस्तुति के लिए सराहा जा रहा है।