NAXALIES CLAIM : नक्सलियों का आरोप, सामिल उसेंडी को पुलिस ने गुपचुप किया गिरफ़्तार, कोर्ट में पेश करने की मांग

NAXALIES CLAIM : Naxalites allege that police secretly arrested Samil Usendi, demand to present him in court
अंतागढ़, 10 अप्रैल 2025। NAXALIES CLAIM कोयलीबेडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नक्सलियों ने दावा किया है कि उनकी महिला लीडर सामिल उसेंडी को पुलिस ने 7 अप्रैल की रात को गिरफ्तार कर लिया है। नक्सलियों ने यह आरोप भारी मात्रा में लगाए गए बैनर-पोस्टरों के माध्यम से लगाया है, जो बदरंगी नाला क्षेत्र के पास पाए गए।
NAXALIES CLAIM बैनरों में नक्सलियों ने कहा है कि सामिल उसेंडी बीमार होने के चलते इलाज के बाद वापस अपने गांव डूटा लौट रही थी, उसी दौरान उसे गिरफ्तार किया गया। नक्सलियों ने गिरफ्तारी की निंदा करते हुए यह भी मांग की है कि सामिल को जल्द से जल्द कोर्ट में पेश किया जाए।
NAXALIES CLAIM फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस विभाग की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। न ही सामिल की गिरफ्तारी को लेकर कोई बयान सामने आया है। बैनर पोस्टरों में लगाए गए आरोपों ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता भी बढ़ गई है।
NAXALIES CLAIM नक्सलियों द्वारा इस तरह सार्वजनिक रूप से बयानबाज़ी करना, क्षेत्र में उनकी सक्रियता को भी दर्शाता है। अब सभी की नजर पुलिस की ओर से मिलने वाली आधिकारिक जानकारी पर टिकी हुई है।