Trending Nowशहर एवं राज्य

NAVDEEP PHOGAT ROAD ACCIDENT : ओलंपियन विनेश फोगाट के भाई का सड़क हादसे में निधन

NAVDEEP PHOGAT ROAD ACCIDENT : Olympian Vinesh Phogat’s brother dies in a road accident

हरियाणा, 6 अप्रैल 2025। हरियाणा के दादरी जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में ओलंपियन और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के चचेरे भाई और राज्य स्तरीय पहलवान नवदीप महाबीर फोगाट की मौत हो गई। हादसा शनिवार देर रात नेशनल हाईवे 148बी पर गांव घसौला के पास हुआ, जब नवदीप अपने दोस्तों के साथ काम के सिलसिले में दादरी आए थे और सड़क पार कर रहे थे।

NAVDEEP PHOGAT ROAD ACCIDENT प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नवदीप को एक तेज़ रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। नवदीप गांव बलाली के निवासी थे और कुश्ती की दुनिया में एक उभरते हुए नाम के रूप में जाने जाते थे। वह न केवल राज्य स्तर पर पदक विजेता थे, बल्कि एक समर्पित कुश्ती प्रशिक्षक के रूप में भी कार्यरत थे। वह अपने गांव के कुश्ती हाल और अकादमी में युवा पहलवानों को प्रशिक्षण देते थे।

नवदीप : गांव की प्रेरणा

NAVDEEP PHOGAT ROAD ACCIDENT नवदीप न केवल अपने परिवार के लिए बल्कि पूरे गांव के लिए प्रेरणा स्रोत थे। उनकी पत्नी और एक माह की बेटी है, जो अब उनके बिना इस कठिन समय से गुजर रही हैं। उनकी असमय मृत्यु ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। ग्रामीणों और कुश्ती प्रेमियों के बीच गहरा दुख और संवेदना व्याप्त है।

शव सौंपा गया, जांच शुरू

NAVDEEP PHOGAT ROAD ACCIDENT हादसे के बाद नवदीप का शव पोस्टमार्टम के लिए दादरी सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन चालक की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

NAVDEEP PHOGAT ROAD ACCIDENT हरियाणा के कुश्ती समुदाय के लिए यह एक बड़ा नुकसान है। नवदीप फोगाट के योगदान को लंबे समय तक याद किया जाएगा और उनकी कमी को भरना मुश्किल होगा। पूरे प्रदेश से उनके निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं।

 

 

 

Share This: