CG NAXAL ENCOUNTER BREAKING : दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़, महिला नक्सली ढेर

CG NAXAL ENCOUNTER BREAKING : Encounter on Dantewada-Bijapur border, female Naxalite killed
रायपुर। CG NAXAL ENCOUNTER BREAKING दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस एनकाउंटर में जवानों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया है, जिसका शव भी बरामद कर लिया गया है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है, और सुरक्षाबल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
CG NAXAL ENCOUNTER BREAKING सूत्रों के मुताबिक, सोमवार सुबह नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों की टीम निकली थी। करीब 9 बजे जवानों का सामना नक्सलियों से हुआ, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने INSAS राइफल, गोला-बारूद और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद की है।
फिलहाल, पूरे इलाके में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है और अन्य नक्सलियों की तलाश की जा रही है।