CHIDAMBARAM HEALTH UPDATE : अहमदाबाद में कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम बेहोश, PM मोदी ने खुद लिया इलाज का जिम्मा, अब हालत सामान्य

CHIDAMBARAM HEALTH UPDATE : Congress leader P. Chidambaram fainted in Ahmedabad, PM Modi himself took responsibility for his treatment, now his condition is normal
अहमदाबाद। CHIDAMBARAM HEALTH UPDATE गुजरात के साबरमती आश्रम में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वह बेहोश होकर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें तुरंत ज़ाइडस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, यह घटना अत्यधिक गर्मी और डिहाइड्रेशन के कारण हुई।
CHIDAMBARAM HEALTH UPDATE घटना के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में व्यक्तिगत रुचि लेते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बात की और बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल को भी अलर्ट किया गया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने ज़ाइडस अस्पताल पहुंचकर चिदंबरम से मुलाकात की और उनका हाल जाना।
CHIDAMBARAM HEALTH UPDATE इस बीच, पी. चिदंबरम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर खुद अपनी सेहत को लेकर जानकारी देते हुए लिखा, “अत्यधिक गर्मी के कारण मुझे दिक्कत का सामना करना पड़ा। सभी रिपोर्ट सामान्य हैं। मैं अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं। आप सभी का धन्यवाद।”
उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने भी लोगों को आश्वस्त किया कि चिदंबरम अब स्थिर हैं और डॉक्टरों की देखरेख में हैं।