CONGRESS ON CBI RAID : कांग्रेस का हमला, कहा- मोदी सरकार कर रही एजेंसियों का दुरुपयोग, टीएस सिंहदेव भी बिफरें …

CONGRESS ON CBI RAID : Congress attacks, says Modi government is misusing agencies, TS Singhdev also gets angry…
रायपुर, 26 मार्च 2025। CONGRESS ON CBI RAID छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ठिकानों पर CBI की छापेमारी के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार विपक्षी नेताओं को डराने और उनकी छवि धूमिल करने के लिए CBI, ED और IT जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
CONGRESS ON CBI RAID कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “एक बार फिर CBI को काम पर लगाया गया है। अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर CBI भेज दी गई है। साफ है कि नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार विरोधियों को धमकाने के लिए CBI, ED, IT का दुरुपयोग कर रही है। लेकिन मोदी की इन गीदड़ भभकियों से कांग्रेस डरने वाली नहीं है।”
CONGRESS ON CBI RAID इसी बीच, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री रहे टीएस सिंहदेव ने भी CBI रेड को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने X पोस्ट में लिखा, “बार-बार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को एजेंसियों द्वारा परेशान करना बेहद निंदनीय है। यह केवल उनकी छवि खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश है। प्रदेश की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ राज्य को चलाने में असमर्थ साबित हो रही है, इसीलिए जनता से जुड़े मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे प्रयास कर रही है।”
CONGRESS ON CBI RAID टीएस सिंहदेव ने आगे कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष को डराने के लिए CBI और ED को अपनी “B टीम” की तरह इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने ED की हालिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि “यह स्पष्ट हो चुका है कि एजेंसियों का उपयोग केवल विपक्ष को धमकाने और परेशान करने के लिए किया जा रहा है। भाजपा राजनीतिक द्वेष की भावना से लोकतंत्र का हनन कर रही है।”
CONGRESS ON CBI RAID, CBI की इस कार्रवाई को लेकर राज्य की सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस इसे राजनीति से प्रेरित बता रही है, वहीं भाजपा का कहना है कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। आने वाले दिनों में यह मुद्दा और गरमाने की संभावना है।