CG ACCIDENT BREAKING : भीषण सड़क हादसा, 3 बाइक की टक्कर में मासूम समेत 3 की मौत, 3 गंभीर

CG ACCIDENT BREAKING : Horrific road accident, 3 people including an innocent child died in collision of 3 bikes, 3 critical
बालोद। CG ACCIDENT BREAKING जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तीन बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक मासूम समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
CG ACCIDENT BREAKING मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना बालोद थाना क्षेत्र के NH-930 स्थित जमरूवा के पास हुई। हादसे की तीव्रता इतनी अधिक थी कि तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जिसमें एक मासूम भी शामिल है।
पुलिस कर रही जांच
CG ACCIDENT BREAKING घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों में दहशत
CG ACCIDENT BREAKING इस भीषण सड़क हादसे से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर सावधानी बरतने और यातायात नियमों के पालन की अपील की है।