Trending Nowशहर एवं राज्य

BALOD ANGANWADI ACTION : महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सख्त, डीपीओ निलंबित – आंगनबाड़ी में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई

BALOD ANGANWADI ACTION : Women and Child Development Minister Laxmi Rajwade strict, DPO suspended – strict action on negligence in Anganwadi

रायपुर, 16 अप्रैल 2025। BALOD ANGANWADI ACTION  महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मंगलवार को बालोद जिले के दौरे पर आंगनबाड़ी और सखी वन स्टॉप सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण और समीक्षा के दौरान विभागीय कामकाज की स्थिति बेहद असंतोषजनक पाए जाने पर मंत्री ने डीपीओ किशन टंडन क्रांति को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।

बालोद जिले के पारारास आंगनबाड़ी केंद्र में गंभीर अनियमितता मिलने पर मंत्री ने कार्यकर्ता के विरुद्ध कार्रवाई और परियोजना अधिकारी व पर्यवेक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

BALOD ANGANWADI ACTION  इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव शम्मी आबिदी और संचालक जन्मेजय महोबे भी मंत्री के साथ उपस्थित रहे। जिले के वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस में आयोजित की गई, जिसमें मंत्री राजवाड़े ने कहा कि योजनाओं का असर केवल कागजों पर नहीं, जमीनी स्तर पर दिखना चाहिए, अन्यथा लापरवाह अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

BALOD ANGANWADI ACTION  जनप्रतिनिधियों द्वारा एक अधिकारी की राजनीतिक टिप्पणियों से जुड़ी शिकायत को भी मंत्री ने गंभीरता से लिया और जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब अन्य जिलों में भी इसी तरह ग्राउंड ज़ीरो पर जाकर कार्यों की वास्तविकता का मूल्यांकन किया जाएगा।

 

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: