Trending Nowशहर एवं राज्य

डबल इंजन की सरकार में ड्रग्स कैसे पाकिस्तान से छत्तीसगढ़ पहुंच रहा ? – कांग्रेस

How is drugs reaching Chhattisgarh from Pakistan in the double engine government? – Congress


रायपुर, 01 सितंबर 2025।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि डबलइंजन की सरकार के रहते पाकिस्तान से ड्रग्स राज्य तक कैसे पहुंच रहा है, इसका जवाब सरकार को देना चाहिए।

बैज ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सीमा पार से होने वाली तस्करी रोकने में नाकाम साबित हुई है। अडानी के मुंद्रा पोर्ट पर करोड़ोंका ड्रग्स पकड़ा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। देशभर में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है और छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के 21 महीने के शासनकाल में प्रदेश में ड्रग्स, गांजा, अफीम, नकली और अवैध शराब का धंधा खुलेआम गली-गली में हो रहा है। इसके चलते अपराध भी तेजी से बढ़े हैं। राजधानी रायपुर में औसतन रोज एक-दो हत्याएं हो रही हैं।

बैज ने कहा –

• भाजपा सरकार के राज में छत्तीसगढ़ अपराध और नशाखोरी का गढ़ बन गया है।

• गृह मंत्री केवल बयानबाजी कर रहे हैं, पुलिस अवैध वसूली में लगी है।

• सरकार विपक्ष के खिलाफ षड्यंत्र रच रही है, जबकि कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है।

कांग्रेस ने मांग की है कि सरकार नशाखोरी और अपराध पर सख्त कदम उठाए और सीमा पार से आ रहे ड्रग्स की सप्लाई रोकने में ठोस कार्रवाई करे।

Share This: