देश दुनियाTrending Now

भीषण सड़क हादसा : लोगों से भरी बस खाई में गिरी, हादसे में 5 की मौत और 20 घायल

तमिलनाडु। तमिलनाडु के सेलम में एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि मंगलवार शाम को यरकौड घाट रोड पर 11वें हेयरपिन मोड़ पर एक निजी बस के गिर जाने से 5 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। इस घटना की जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी। पुलिस के अनुसार, निजी बस 56 यात्रियों को लेकर यरकौड से सेलम जा रही थी, तभी उसने नियंत्रण खो दिया और खाई में लुढ़क गई। जब बस 13वें हेयरपिन मोड़ पर जा रही थी, तो साइडवॉल से टकराने के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया।

भीषण सड़क हादसा : लोगों से भरी बस खाई में गिरी, हादसे में 5 की मौत और 20 घायल

अधिकारियों ने बताया कि 11वें हेयरपिन मोड़ पर क्रैश लैंडिंग से पहले बस खाई में गिर गई। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य अभी भी जारी है। लगभग 20 घायल यात्रियों को बचाया गया और यरकौड सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया जहां उनका वर्तमान में इलाज चल रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “यरकौड पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में शिकायत दर्ज की है और जांच चल रही है।” अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

उन्होंने बताया कि घायल यात्रियों में से कई निर्माण श्रमिक थे जो अपने घर लौट रहे थे। घटना के बाद पुलिस और ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए सलेम के सरकारी अस्पताल पहुंचाने में मदद की। सलेम जाने वाली बस घाट रोड से नीचे उतर रही थी, तभी 11वें हेयरपिन मोड़ पर चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस घाट रोड से नीचे गिर गई।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: