देश दुनियाTrending Now

भीषण सड़क हादसा : एंबुलेंस और कार की टक्कर, हादसे में 3 लोगों की मौत और तीन अन्य घायल

केरल । केरल के कासरगोड में मंजेश्वरम के पास एक एम्बुलेंस और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। इस सड़क हादसे में मंगलवार को 54 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके दो बेटों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान त्रिशूर जिले के पी शिवकुमार और उनके बेटे सारथ (23) और सौरव (15) के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बचावकर्मियों को पीड़ितों को निकालने के लिए कार को तोड़ना पड़ा। मरने वालों के अलावा, दुर्घटना में एम्बुलेंस में सवार तीन लोग – उषा और शिवदास और उसका चालक घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि उन्हें इलाज के लिए मंगलुरु के एक अस्पताल में ले जाया गया है। एम्बुलेंस और कार की टक्कर तब हुई जब उषा को कासरगोड के एक अस्पताल से मंगलुरु में एक विशेषज्ञ सुविधा में स्थानांतरित किया जा रहा था।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: