Horoscope Today 22 June 2022: मेष, कर्क, धनु वाले रहें सावधान, सभी 12 राशियों का जानें राशिफल
Horoscope Today 22 June 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज 22 जून 2022 बुधवार को आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है और सौभाग्य योग बना हुआ है. आज चंद्रमा मीन राशि में गोचर कर रहा है. आज रेवती नक्षत्र है. आइए जानते हैं आज का राशिफल-
मेष- आज के दिन अनावश्यक विचारों का गुब्बारा आपको परेशान कर सकते है. लक्ष्यों को पूरा करने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. नौकरीपेशा से जुड़े लोग किसी से बहस न करें और न ही किसी को तीखी प्रतिक्रिया दें. कपड़ा कारोबारियों को मुनाफा होगा. युवाओं को संगति पर निगाह रखनी होगी, शहर से बाहर रहने वाले खासकर इन बातों का ध्यान रखें. स्वास्थ्य के लिहाज से छोटी-मोटी परेशानियों को इग्नोर करना ही बेहतर होगा, क्योंकि बेड पकड़ लेने से तकलीफ और बढ़ेगी. घर में सभी लोगों को अनुशासन बनाए रखने की जरूरत है. संभव हो तो घर की साफ-सफाई और सजावट कर सकते हैं
वृष- आज के दिन दिमाग प्लानिंग को लेकर सजग रहने वाला है, ऐसे में सभी कार्य प्लानिंग के अनुसार ही करें. शुभ ग्रहों का कांबिनेशन सुख समृद्धि और उन्नति देने वाला होगा. नौकरी में पदोन्नति मिलने की पूरी संभावना है, ऐसे में कठोर मेहनत करते हुए सक्रिय रहें. कारोबारियों के रुके हुए काम फिर से बन सकेंगे. कॉस्मेटिक्स के व्यापार में मुनाफा हाथ लगेगा. निवेश के लिए भी समय उत्तम है. युवाओं करियर पर फोकस बढ़ाने का सही समय है. हेल्थ में यदि आप किसी पुरानी बीमारी के चलते परेशान हैं तो और सतर्क हो जाएं. घर में संतान के साथ कुछ समय बताएं, साथ ही उनकी जरूरतों को समझना होगा.
मिथुन- आज के दिन एक छोटे बच्चे की भांति खुद में फुर्ती लाएं. कोई दिव्यांग व्यक्ति की मदद कर सकें तो अच्छा होगा. ऑफिशियल वर्क में जिम्मेदारी बढ़ने पर अधिक समय देना पड़ सकता है. ऑफिस में बदलाव की आशंका है. व्यापारियों को कारोबार बदलने के बजाय उसमें सुधार कर आगे बढ़ाने की जरूरत हैं. युवा वर्ग विवादों से बचे, ऐसे में किसी भी तरीके के मामले में सम्मिलित न हों. स्वास्थ्य को लेकर आज भी आंख में दर्द और जलन की परेशानी देखने को मिलेगी, ऐसे में डॉक्टर से सलाह लें. परिवार के महत्वपूर्ण फैसलों में पिता की सलाह को प्राथमिकता देनी होगी.
कर्क- आज पूरा दिन अच्छा बीतेगा. कामकाज में गलतियों से बचने की जरूरत है. पुराने अटके काम को वरीयता देते हुए उसे आज ही पूरा कर लें. कपड़ा कारोबारियों को अच्छा लाभ होने की संभावना है. विद्यार्थी को मेहनत का पूर्ण परिणाम प्राप्त होता नजर आ रहा है. आज हाथ में चोट लगने की आशंका है, ऐसे में कामकाज के दौरान सावधानी बरतना जरूरी है. इस राशि के जो लोग विवाह योग्य हैं, उनके लिए रिश्ते चल सकती है या पहले से चल रही है तो पक्की हो सकती है. घर में नल या कोई पाइप लाइन संबंधित काम अटका है तो उसे आज ही ठीक करें.
सिंह- आज अपने कोई नया रिश्ता आपको मजबूत कर सकता है. विवादों से दूरी बनाए रखना उचित होगा. ऑफिस में टीम को बूस्ट अप करते चलें, यदि मीटिंग का दौर चल रहा है तो डाटा अप टू डेट रखना चाहिए. व्यापारी अपने पैतृक तालमेल और संपर्कों के बल पर अच्छा लाभ कमा पाएंगे. युवाओं को अपनी इच्छा शक्ति नहीं दबानी चाहिए, मौका मिलने पर इसका प्रदर्शन करने से न चूकें. विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य रहेगा. यदि आप किसी घातक बीमारी से जूझ रहें हैं तो आज इस ओर कुछ तकलीफ और बढ़ सकती है. परिवार में किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा हो सकती है, साथ ही पुराना विवाद निपटाएं.
कन्या- आज के दिन कई महत्वपूर्ण काम पूरे करने के लिए भागदौड़ करनी पड़ेगी. यदि कोई कामकाज अगर अटका है तो उसे पूरा करें. नौकरी तलाश करने वाले नए लोगों से संपर्क बढ़ाएं, तभी लाभ मिलेगा. कपड़ों का कारोबार कर रहे हैं तो नए सामानों का डिस्प्ले जरूर करें. ग्राहकों से अच्छे से बर्ताव करें. युवाओं को शारीरिक तौर पर मेहनत करने से पीछे नहीं हटना चाहिए,यदि आप डॉक्टर की पढ़ाई कर रहें हैं तो आज नोट्स तैयार करें. सेहत में अनिंद्रा की परेशानी घेर सकती है, तो वहीं दिनचर्या व्यवस्थित करें. घर परिवार में दूर रहे परिजन से बातचीत कर मन को प्रसन्नता मिलेगी.
कन्या- आज के दिन कई महत्वपूर्ण काम पूरे करने के लिए भागदौड़ करनी पड़ेगी. यदि कोई कामकाज अगर अटका है तो उसे पूरा करें. नौकरी तलाश करने वाले नए लोगों से संपर्क बढ़ाएं, तभी लाभ मिलेगा. कपड़ों का कारोबार कर रहे हैं तो नए सामानों का डिस्प्ले जरूर करें. ग्राहकों से अच्छे से बर्ताव करें. युवाओं को शारीरिक तौर पर मेहनत करने से पीछे नहीं हटना चाहिए,यदि आप डॉक्टर की पढ़ाई कर रहें हैं तो आज नोट्स तैयार करें. सेहत में अनिंद्रा की परेशानी घेर सकती है, तो वहीं दिनचर्या व्यवस्थित करें. घर परिवार में दूर रहे परिजन से बातचीत कर मन को प्रसन्नता मिलेगी.
तुला- आज के दिन मजाकिया अंदाज और स्वभाव के बल पर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे. ऑफिस में अगर कोई नया काम मिल रहा है तो पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करें. टेलीकम्युनिकेशन से जुड़े लोगों पर आज कामकाज का बोझ और बढ़ेगा. कारोबारियों को व्यापार शुरू करना है तो सरकारी दस्तावेज मजबूत करा लें, लाभ में रहेंगे. स्वास्थ्य संबंधित मामलों में जहां एक ओर पुरानी बीमारियां राहत देती नजर आ रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर थायराइड के मरीजों को आज सजग रहने की जरूरत है. घर में आग लगने संबंधी उपकरणों को लेकर सतर्कता बरतें, वर्तमान में नकारात्मक ग्रह दुर्घटना करा सकते हैं.
वृश्चिक- आज के दिन सभी कार्यों में प्रयास बढ़ाएं. विवाद की स्थिति से बचे रहें. प्राइवेट नौकरी करने वाले कामकाज में ढिलाई न करें, अन्यथा बॉस आपसे नाराज हो सकते हैं. कारोबारियों को ग्राहकों से बातचीत के दौरान सहज रहने की जरूरत है. बहस की स्थिति में आपका ही नुकसान होगा. युवा वर्ग अनावश्यक ही इधर-उधर की बातों में भटकने से बचें. सेहत को लेकर इस समय महामारी पर अलर्ट रहते हुए, नियमों का पालन कर खुद को और परिवार को सुरक्षित रखें. पारिवारिक रिश्तों में थोड़ी दूरियां आ सकती हैं, थोड़ा संभलकर इन्हें निभाएं. बजट के अनुसार खर्चों की लिस्ट बनाए, खरीदारी में अनावश्यक सामान न चुनें.
धनु- आज के दिन अनावश्यक क्रोध दिखाने से खुद को बचाकर रखना होगा, ग्रहों की नकारात्मकता आपको प्रभावित कर सकती है. सभी फैसले बहुत सोच समझकर लेने होंगे. नए व्यापार की शुरुआत करने वालों के लिए निवेशकों का साथ मिल सकता है. एक्सपोर्ट का काम करने वाले कारोबारियों के लिए दिन शुभ रहेगा. कानूनी मामलों में सचेत रहने की जरूरत है. कागज संबंधी औपचारिकताओं को जल्द पूरा कर लें. विद्यार्थी आज अगर पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं तो आराम कर लेना बेहतर होगा. सेहत संबंधित मामलों के लिए दिन सामान्य रहेगा. घर में किसी व्यक्ति का महत्वपूर्ण दिन है तो उन्हें उपहार जरूर दें.
मकर- आज के दिन सभी काम आसानी से पूरा कर पाएंगे. संपर्कों का प्रयोग कर आप अच्छा लाभ कमा पाएंगे. सामाजिक तौर पर ऐसे लोगों का साथ दें, जो नशा नहीं करते. आपको भी नशेबाजों से दूरी बनाकर रखनी होगी. ऑफिस में उच्चाधिकारियों का बदलाव आपके लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है. लोहे के व्यापार में सोच समझकर निवेश करने की सलाह है. विद्यार्थी इस समय सिर्फ पढ़ाई पर फोकस करें. युवाओं को भी कार्य के नए आयाम खोजने की जरूरत है. स्वास्थ्य की दृष्टि से योग को दिनचर्या में शामिल करना होगा. जीवनसाथी पर अनावश्यक क्रोध करने से घर का माहौल खराब हो सकता है.
कुम्भ- आज के दिन चल रहे प्रयासों में सफलता मिलने की संभावनाएं हैं. जरूरतमंद लोगों की क्षमता के मुताबिक मदद करें. काम में लगातार गलतियों के चलते बॉस फटकार लगा सकते हैं. व्यापारियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री से अच्छी कमाई होगी, तो वहीं दूसरी ओर हिसाब-किताब में सजगता बनाए रखें. युवा वर्ग उच्च शिक्षा या नौकरी के लिए नए मौके खोजना शुरू करें. सेहत को लेकर आज दुर्घटनावश कोई नुकीली वस्तु चुभ कर आपको घायल कर सकती है. पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों में भरोसे की कमी न आने दें. मां का मार्गदर्शन आपके लिए अति आवश्यक है. छोटी बहन की ओर से शुभ सूचना प्राप्त होगी.
मीन- आज के दिन लोगों की आलोचनाओं को सुनकर अपने बढ़ते कदम को पीछे नहीं करना है. कमियों को दूर कर प्रदर्शन को और बेहतर बनाना होगा. ऑफिस का कामकाज बढ़ रहा है, ऐसे में काम को समय से पूरा करने के लिए देर तक बैठना होगा. मेडिकल से जुड़े लोगों के लिए दिन शुभ रहेगा. कारोबारियों को अच्छा मुनाफा कमाने को मिलेगा, सोचा गया मुनाफा भी हाथ लगेगा. युवाओं के लिए दिन सामान्य रहेगा. सेहत को देखते हुए आज डिहाइड्रेशन होने की आशंका है, तो वहीं दूसरी ओर भरपूर मात्रा में पानी पीएं. अगर कोई पूजा पाठ छूट गई तो गणपति उपासना के साथ शुरू कर सकते हैं.