Trending Nowअन्य समाचार

Horoscope Today 12 October 2022: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या राशि सहित सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 12 October 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: मेष राशि वाले बिजनेस में सोच समझ कर डील फाइनल करें. वृष राशि वाले उधार से बचें. मिथुन राशि वालों को कुछ मानसिक परेशानियां घेरे रहेगीं. अन्य राशियों के लिए बुधवार का दिन कैसा है और किन बातों का ध्यान रखना होगा? आइए जानते हैं मेष से मीन राशि तक के लोगों का आज का राशिफल  (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहेगा. आपको बिजनेस में किसी को साझीदार बनाने से बचना होगा वह जीवन साथी के कैरियर को लेकर यदि कुछ समस्या चल रही हैं, तो उसे आप आसानी से सुलझा पाएंगे और सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों की पदोन्नति होती दिख रही है. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है

वृष

वृषभ राशि के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. आज आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा. यदि आपकी किसी से अनबन चल रही है, तो आप उसे नजरअंदाज करने बचे. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने अच्छे कार्यों से जाने जाएंगे, जिससे उन्हें नाम और शोहरत मिलेगी, लेकिन परिवार में किसी सदस्य को  आज कुछ जिम्मेदारियां सौंपी जायेगी, तो वह समय पर पूरी नहीं करेंगे.

 

मिथुन 

मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ उलझनें लेकर आएगा. आपको संतान पक्ष की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है और उनके संगति की ओर भी विशेष ध्यान देना होगा. कार्य क्षेत्र में आज आपके ऊपर जिम्मेदारियां बढ़ने से आप परेशान रहेंगे, लेकिन फिर भी आप जल्दबाजी में किसी कार्य को करने से बचें.

 

कर्क 

कर्क राशि के जो जातक व्यापार कर रहे हैं, उनके लिए दिन उत्तम रहने वाला है, क्योंकि उन्हें आज अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके किसी पुराने डील को फाइनल करना होगा, लेकिन उन्हें किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करना नुकसान दे सकता है. आपको आज अपनी किसी पिछले की हुई गलती के लिए पछतावा होगा और किसी कानूनी कार्य में आज आपको किसी से सलाह मशवरा नहीं करना है.

 

सिंह 

सिहं राशि के जातक दिन अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे, क्योंकि आप अपने घर किसी नये वाहन की खरीद को लेकर आ सकते हैं. आज आप बच्चों के लिए कोई उपहार लेकर आएंगे, जिससे वह प्रसन्न रहेगे और आज ससुराल पक्ष से कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है. जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य पाकर आपकी काफी सारी समस्याएं हल होंगी.

 

कन्या 

कन्या राशि के जातकों के लिए दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. आज आपको यदि कोई चिंता सता रही थी, तो वह व्यर्थ की होगी और जिसके कारण आप परेशान रहेंगे. आपको आज किसी धन संबंधित मामले में सदस्यों से बातचीत अवश्य करनी होगी, नहीं तो आपका धन डूब सकता है. बिजनेस कर रहे लोग आज किसी बड़ी डील को फाइनल करेंगे.

तुला 

 

तुला राशि के जातक परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलने से वह किसी बड़ी से बड़ी मुश्किल से आसानी से बाहर निकल जाएंगे. आप अपने कुछ जिम्मेदारियों को पूरा करके अपने आपको रिलैक्स महसूस करेंगे, लेकिन आज कुछ तनाव आपके ऊपर हावी रहेगा, जिसे आपको नहीं दिखाना है. आपकी अधिकारियों से इसी बात पर बहस बाजी हो सकती है.

वृश्चिक 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूती लेकर आएगा. आप अपनी आय में वृद्धि होने से अपने कुछ खर्चे भी बढ़ा सकते हैं, लेकिन आप अपनी आय का एक बजट बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. परिवार में आज किसी सदस्य से आपकी बहस बाजी हो सकती है, जिसमें आपको उन्हें गलत बोलने से बचना होगा, नहीं तो रिश्तो में दरार पैदा हो सकती है.

 

धनु 

धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको आज कार्य क्षेत्र में किसी काम में अपने जूनियर से मदद लेनी पड़ सकती है, जिसके लिए आपको उनकी कुछ गलतियों को भी नजरअंदाज करना होगा, तभी आप काम को समय पर पूरा कर पाएंगे. आप की आज कहीं घूमने फिरने की इच्छा पुरी होगी, जिसमें आप जीवन साथी को साथ लेकर जा सकते हैं.

 

मकर 

मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी नयी संपत्ति की प्राप्ति कराता दिख रहा है. आपको आज माता पिता के आशीर्वाद से किसी बड़े निवेश में हाथ डालना का मौका मिले, तो दिल खोलकर निवेश करें. आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे, जिससे घर में बाहर लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे और आपकी कोई मन की इच्छा की पूर्ति होने से आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.

 

कुंभ 

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है.  आपका कोई शत्रु आपकी छवि को खराब करने की कोशिश कर सकता है, इसलिए आपको सावधान रहने की आवश्यकता है व कार्य क्षेत्र में आज किसी से भी अपने मन की कुछ बातें साझा ना करें. आज आप आलस्य को दूर भगा कर काफी ऊर्जावान रहेंगे और जिसके कारण अपने काफी कामों को समय पर आसानी से पूरा कर पाएंगे.

 

मीन 

मीन राशि की जातकों के लिए आज दिन बाकी दिनों के मुकाबले अच्छा रहने वाला है. आज आपका भाई व बहनों से चल रही अनबन समापत होगी और आपका रिश्ता और मजबूत होगा. माता पिता की जरूरतों का आजा पूरा ध्यान रखेंगे, जिसके कारण वह भी आपसे प्रसन्न रहेंगे. आज आप आपने परिवार व कार्यक्षेत्र में लोगों का भरोसा जीतेंगे, जिसे आप अपनी कुछ जिम्मेदारियां असानी से निभा सकते हैं.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: