Trending Nowदेश दुनिया

Horoscope Today 11 January 2022: वृषभ, कन्या और मीन राशि वाले सावधान रहें, जानें सभी राशियों का राशिफल

Horoscope Today 11 January 2022 : पंचांग के अनुसार 11 जनवरी 2022, मंगलवार को पौष मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है. इस दिन अश्विनी नक्षत्र रहेगा. चंद्रमा का गोचर मेष राशि में होगा. इस दिन कुछ राशियों को धन, सेहत और जॉब आदि के मामले में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. आइए जानते हैं इस दिन का राशिफल.

 

    • मेष राशिफल (Aries Horoscope)- मेष राशि में आज चंद्रमा विराजमान रहेगा. ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन और माता का कारक माना गया है. विद्यार्थियों के लिए मंगलवार का दिन अच्छा है. जॉब करने वाले बॉस को प्रसन्न रखने में सफल रहेंगे. वर्क फॉर होम कर सकते हैं. लक्ष्य को पूरा करने में सफल रहेंगे. धन के मामले में सावधानी बरतें. अचानक व्यय का योग बना हुआ है.

 

    • वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- वृष राशि में पाप ग्रह राहु का गोचर है. सेहत के मामले में ध्यान देना होगा. कर्ज लेने के बारे में सोच सकते हैं. बेहतर होगा कि इससे बचें. जीवन साथी को प्रसन्न रखें. तनाव आदि से दूर रहें. गलत राय देने वालों से बचें. हानि हो सकती है.

 

    • सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- सिंह राशि वालों को अपने गुस्से पर काबू रखना होगा, गुस्से के कारण हानि उठानी पड़ सकती है. लक्ष्य को पूरा करने में सफलता प्राप्त करेंगे. आपके के कार्यों की सराहना होगी. आय में वृद्धि का योग बना हुआ है. आय के स्त्रोत में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है. वरिष्ठ लोगों का सहयोग प्राप्त होगा.

 

    • वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- वृश्चिक राशि वालों को मंगलवार को सावधानी बरतनी होगा. क्रूर ग्रह मंगल और पाप ग्रह केतु आपकी ही राशि में बैठे हुए हैं. भ्रम की स्थिति से बचना होगा. मन को शांत रखने का प्रयास करें. भविष्य को ध्यान में रखकर निवेश कर सकते हैं. इसकी स्थिति बनी हुई है.

 

  • धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)- धनु राशि में सूर्य और भोग विलास के कारक शुक्र बैठे हुए हैं. सूर्य को ग्रहों का राजा माना गया है. आत्मविश्चास बना रहेगा. सेहत के मामले में लापरवाही बरतना महंगा पड़ सकता है. विद्यार्थियों को लक्ष्य को पूरा करने में सफलता मिल सकती है. व्यापार में लाभ के लिए कठोर परिश्रम करना पड़ सकता है. कर्ज देने और लेने की स्थिति से बचें.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: