Trending Nowअन्य समाचार

Horoscope Today 10 February 2023: सिंह, तुला, कुंभ राशि वाले रखें अपनी सेहत ज्यादा ध्यान, जानें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल

मेष राशि (Aries Horoscope)-
चन्द्रमा 6वें हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा. ट्रेवल एंड टूरिज्म बिजनेस में इंवेस्टर के द्वारा किया गया इंवेस्टमेंट बहुत फायदा लेकर आएगा. वर्कस्पेस पर आप अपने लक के भरोसे नहीं बैठे अपने प्रयास जारी रखें. प्यार और लाइफ पार्टनर के साथ पॉजिटिव सैभाव रखें.सोशल लेवल पर आपकी उम्मीदें पूरी हो सकती है. फैमली में सभी के साथ आपकी बॉन्डिंग अच्छी रहेगी. ऑफिस की तरफ से ट्रैवल के लिए दूसके शहर में जाना पड़ सकता है. स्टूडेंट को अच्छे करियर ऑपशन मिलेंगे.

वृषभ राशि (Taurus Horoscope)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे संतान से सुख मिलेगा. ऑनलाइन सप्लाई बिजनेस में आपको अपने काम करने के तरीके में चेंज लाने की जरूरत है. वर्कस्पेस पर आपको कुछ चुनौतियों के साथ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. दिल के मरीज बदलते मौसम को देखते हुए सचेत रहे. सामाजिक स्तर पर सब जगह आपकी ही चर्चा होगी. प्यार औरलाइफ पार्टनर को खुश रखने में सफल होंगे.फैमली में किसी खास के साथ चल रहे मनभेद और मतभेद दूर हो सकते है. स्टूडेंट्स को उनके फिल्ड में सफलता मिलेगी.

मिथुन राशि (Gemini Horoscope)-
चन्द्रमा 4वें हाउस में रहेंगे जिससे मां दुर्गा को याद करें. बिजनेस में खर्चा बढ़ने से आपके पैसे के फ्लो में कमी आएगी बिजनेस में संभलकर रहें. वर्कस्पेस पर बहुत ज्यादा स्ट्रेस फील करेंगे.लव और शादीशुदा लाइफ में दिन आपके लिए परेशानियों भरा रहेगा.यात्रा के दौरान की गई लापरवाही आपके लिए भारी पड़ सकती है. फैमली में किसी बात को आप चाहकर भी छुपा नहीं पाएंगे. पेट दर्द की समस्या हो सकती है. इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स अपने प्रोजेक्ट टाइम पर जमा नहीं कर पाएंगे जिससे वो टेंशन में रहेंगे.

कर्क राशि (Cancer Horoscope)-
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त करेंगे मदद. बिजनेस में बिना सोचे समझे नए प्रयोग करने से बचें, अन्यथा नुकसान का सामना करना पड़ेगा. वर्कस्पेस पर प्रयोग की कमी होने से कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. खिलाड़ियों के लिए ट्रैक पर दिन नॉर्मल रहेगा.फैमली में सभी से खुले दिल से बातचीत करें. लव और शादीशुदा लाइफ रोमांच और रोमांस से भरी रहेगी. सेहत को लेकर सतर्क रहें. फ्रेंड्स के साथ ट्रैवल से संबंधित कोई प्लान आगे बढ़ सकता है.

सिंह राशि (Leo Horoscope)-
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ.बुधादित्य, सुनफा और वासी योग के बनने से बिजनेस में अटके हुए प्रोजेक्ट पूरे होने के साथ-साथ आपके हाथ नए प्रोजेक्ट भी लगेंगे. वर्कस्पेस पर ट्रांसफर की संभावना बन सकती है. हेल्थ को लेकर कई प्रकार की समस्या आपके सामने खड़ी हो सकती है. फैमली में किसी खास से आपको अचानक कोई सरप्राइज मिल सकता है. सामाजिक स्तर पर दिखावे से दूरी बनाकर रखना आपके लिए बेहतर रहेगा. स्टूडेंट्स के लिए टाइम बेहतर रहेगा.

कन्या राशि (Virgo Horoscope)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढे़गा आपका आत्म-विश्वास.  बिजनेस में आप द्वारा अपनाई गई रणनीति के कारण ही बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा. निवेश करने की प्लैनिंग बना रहे हैं, तो सुबह 8:15 से 10:15 और दोपहर 1:15 से 2:15 के मध्य करें. वर्कस्पेस पर दिन आपके पक्ष में रहेगा. सामाजिक स्तर पर कार्य करते हुए आपके कदम पॉलिटिक्स की तरफ बढ़ सकते है. पैतृक संपत्ति के अच्छे दाम आपको मिल सकते है.

प्यार और लाइफ पार्टनर के साथ यादों भरे पल व्यतीत कर पाएंगे. सेहत के मामले में बदलते मौसम का ध्यान रखें. एग्जाम की तैयारी कर स्टूडेंट्स को सफलता होने के लिए अच्छी  रिवीजन तकनीक को अपनाना होगा.

तुला राशि (Libra Horoscope)-
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे बढे़गा खर्च रहे सावधान. कुछ आर्थिक समस्या होने से बिजनेस में आपके कार्य अटक सकते है. वर्कस्पेस पर एक्सट्रा वर्क लोड आने से आप टेंशन में रहेंगे जिससे आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है. प्यार और लाइफ पार्टनर का कोई फैसला आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है. सेहत से जुड़ी ट्रैवलिंग हो सकती है.समाजिक स्तर पर आपकी नाकारात्मक सोच आपकी प्रतिष्ठा में कमी लाएगी. ज्यादा दौड़ धूप के कारण सर्द-गर्म की समस्या हो सकती है.स्टूडेंट्स की एग्जाम डेट क्लीयर न होने से परेशानियां बढ़ सकती है.

वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)-
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे इंकम में होगी वृद्धि. बुधादित्य, धृति और सुनफा योग के बनने से होटल, मोटल और रेस्टोरेंट बिजनेस में चैनल पार्टनर की हिस्सेदारी आपके लिए फायदेमंद रहेगी. वर्कस्पेस पर सीनियर्स और बॉस आपके कार्य की तारीफ करेंगे जिससे आपके मन में घमंड घर कर सकता है. फैमली में किसी बात को लेकर किसी खास से बहस हो सकती है. प्यार और लाइफ पार्टनर के साथ दिन मौज-मस्ती में गुजरेगा. स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देना होगा.

धनु राशि (Sagittarius Horoscope)-
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेगा जिससे पिता के आदर्शों पर चले. बिजनेस में आपका काम करने का तरीका दूसरों के मध्य आपकी छवी अलग ही बनाएगा. वर्कस्पेस पर कोई भी फैसला भावनाओं आकर ना लें. स्टूडेंट्स को एमएनसी कंपनी  से जॉब के ऑफर आ सकते है. प्यार और लाइफ पार्टनर से अपने दिल की बात शेयर करेंगे. सामाजिक स्तर पर आपके किसी कार्य को लेकर आपकी प्रशंसा होगी. सरदर्द और चक्कर की समस्या हो सकती है. खिलाड़ियों को अपनी फिल्ड पर फोकस करने की ज्यादा जरूरत है.

मकर राशि (Capricorn Horoscope)- 
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे आपका ज्ञान बढे़गा . बुधादित्य, धृति, सुनफा और वासी योग के बनने से बिजनेस में आ रही कठिनाइयों को दूर करते हुए स्टेटस को बढ़ाने में आप सफल होंगे. वर्कस्पेस पर किस्मत का पहिया आपके साथ चलने से आपके कार्य बिना किसी की मदद के आगे बढ़ेंगे.फैमली में किसी से हो पुराने विवाद सुलझ सकते है. प्यार और लाइफ पार्टनर की भावनाओं को समझने से बॉन्डिंग अच्छी रहेगी. सेहत को लेकर जंक फूड से दूरी बनाएं रखें. स्टूडेंट्स अपने फिल्ड में कुछ नया कर अपना टैलेंट का लोहा मनवाएंगे.

कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)-
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या. आलस्य और टीम वर्क की कमी के चलते मार्केट में आपके प्रोजक्ट का ग्राफ डॉउन रहेगा. वर्कस्पेस पर आप अपने कार्यों को गपशप में लगे रहने के कारण टाइम से नहीं कर पाएंगे. फैमली में सभी आपके बदले हुए सैभाव से परेशान रहेंगे. इस भागदौड़ भरी जिंदगी में आपको अपनी सेहत के लिए भी समय निकालना चाहिए. आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है.लव और शादीशुदा लाइफ में तीसरे व्यक्ति की एंट्री समस्या करेगी. स्टूडेंट्स को अगर अपने करिया में सफल होना है, तो पढ़ाई में जी-जान लगानी होगी. ड्राइविंग करते समय नींद की झपकी आ सकती है. चोट लगने की संभावना बन सकती है.

मीन राशि (Pisces Horoscope)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनेस में कुछ परिवर्तन करें लाभ होगा. वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से मेडिकल और फॉरमेसी बिजनेस में आपके हाथ नई डील लगने से बिजनेस में दुगना मुनाफा प्राप्त करेंगे. वर्कस्पेस पर सभी का साथ और सहयोग मिलने से आपको मनचाही सफलता मिलेगी. फैमली प्रोग्राम के दौरान किसी खास से आपकी पहचान हो सकती है. लव और शादीशुदा लाइफ में खुशनुमा माहौल रहेगा. सेहत को लेकर सचेत रहना आपके और आपके परिवार के लिए बेहतर रहेगा. सोशल लेवल पर आपको राजनैतिक स्पोर्ट मिल सकता है. खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत से ही सफलता हाथ लगेगी.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: