Trending Nowशहर एवं राज्य

Horoscope Today 1 December 2021: इन राशि वालों को आज रहना होगा सर्तक, जानें सभी राशियों का राशिफल

Horoscope Today 1 December 2021, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज 1 दिसंबर 2021 बुधवार को मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की द्वादशी की तिथि है. आज चित्रा नक्षत्र है. चंद्रमा का गोचर कन्या राशि में हो रहा है. आज सौभाग्य योग का निर्माण हो रहा है. बुधवार का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, जानते हैं आज का राशिफल.

मेष-आज के दिन मन को उदास बिल्कुल न होने दें, यदि किसी बात को लेकर मन उदास है तो उसे दरकिनार करते हुए प्रसन्न रहना होगा. ऑफिशियल कार्यों में बिल्कुल लापरवाही न बरतें और विवाद से भी बचकर रहना होगा अन्यथा गंभीर हानि हो सकती है. विद्यार्थी उन विषयों पर ध्यान दें, जिनमें उन्हें पढ़ने व याद करने में कठिनाई आती है. व्यवसाय में प्रतिद्वंद्विता होते हुए भी आज धन लाभ में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है. शुगर के पेशेंट अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें, बिगड़ा खानपान सेहत को बिगाड़ सकता है. परिवार में शांति बनी रहें इस पर ध्यान दें.

 

वृष- आज के दिन बड़े निवेशों में धन लगाने के लिए कहीं से ऑफर आ सकता है, लेकिन सलाहकार की सलाह लेना न भूलें. ऑफिशियल कार्यों को रूचि लेकर करना होगा क्योंकि बेमन से किए गए कार्यों में गलतियां होने की संभावना अधिक रहती है. व्यापारियों को आज आर्थिक वृद्धि से ज्यादा आर्थिक व्यय होता नजर आएगा लेकिन ऐसी स्थिति में परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. स्वास्थ्य में अचानक गिरावट होने की आशंका है यदि पहले से बीमार चल रहे हैं तो अपना विशेष ख्याल रखें, वहीं बेवजह के भाग-दौड़ से भी बचकर रहें. परिवार व मित्रों के साथ बैठकर पुरानी यादें ताजा करें.

मिथुन– आज के दिन नये मित्रों सम्पर्क बनेंगे व उनका सहयोग आपको तरक्की की ओर ले जा सकता है. सरकारी विभाग से जुड़े लोगों को अपने कार्य को समय पर पूरा होगा. बड़े विभाग से कभी भी कार्य की समीक्षा की जा सकती है. ठेकेदारी करने वालों के लिए दिन अधिक खर्चों से भरा हो सकता है. युवाओं को गैरजरूरी यात्रा पर रोक लगाना बेहतर होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से अस्थमा के रोगियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. घर के छोटों से आपका तालमेल बहुत अच्छा रहेगा जहां एक ओर आप उनके फेवरेट होंगे तो वहीं दूसरी ओर आपको भी उनका समय-समय पर मार्गदर्शन करना पड़ सकता है.

कर्क– आज के दिन आप मानसिक रूप से एक्टिव रहेंगे. वहीं आपको धैर्य रखते हुए जी-तोड़ मेहनत करनी चाहिए. यदि उच्च पद पर नौकरी कर रहे हैं तो रिश्वत के लेनदेन से बचें. व्यापार में कुछ लाभ होने के आसार दिखाई दे रहें है. जनरल स्टोर का कारोबार करने वालों को अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा. हेल्थ की बात करें तो बीमारी छोटी हो या बड़ी उसको गंभीरता से लेते हुए, उसका ठीक रूप से इलाज कराना चाहिए अन्यथा छोटी बीमारी भी बड़ा रूप ले लेगी. वरिष्ठों के साथ बातचीत में उचित शब्दों का प्रय़ोग करें क्योंकि आपकी सही बातों का भी गलत मतलब निकाला जा सकता है.

सिंह-आज के दिन क्रिएटिव आइडिया आएंगे, जिसको आजीविका के क्षेत्र में प्रयोग करना चाहिए. जो लोग विदेश में अथवा किसी विदेशी कम्पनी में नौकरी के लिए प्रयासरत हैं, तो उनके लिए समय प्रतिकूल है, उन्हें इस क्षेत्र में प्रयास करते रहना चाहिए सफलता अवश्य मिलेगी. विद्यार्थी वर्ग आगामी परीक्षा की तैयारी में कोई कसर न छोड़े. पैतृक व्यापार करने वाले पिता का सम्मान करें उनकी बातों को प्राथमिकता देनी चाहिए. हेल्थ में दमे के रोगियों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है वहीं ठंड को लेकर भी सतर्कता बरते. जीवनसाथी की भावनाओं को महत्व दें साथ ही उनके साथ कुछ समय व्यतीत करें जो कि उनको प्रसन्नता का अनुभव कराएगा.

कन्या-आज के दिन मानसिक रूप से काफी सक्रिय रहने वाले हैं जिससे आत्मविश्वास और पराक्रम में वृद्धि होगी. ऑफिस में ईमानदारी से जिम्मेदारियों को निभाए, दूसरों के कार्यों की जिम्मेदारी भी कंधों पर आ सकती है.शिक्षा से संबंधित व्यापारियों को लाभ मिलने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है. हेल्थ में मौसम से संबंधित रोगों को लेकर अलर्ट रहें और ध्यान रहें की अधिक सर्दी से बचकर रहना होगा, वायरल फीवर होने की आशंका है. ज़मीन खरीदने व बेचने की प्लानिंग कर रहें हैं, तो उस पर विचार किया जा सकता है. निकट के लोगों से महत्वपूर्ण सुझाव मिल सकता है.

तुला– आज के दिन मन को उदास न होने दें, यदि कुछ रूटीन में बदलाव का मूड हो तो मनचाही बुक पढ़ सकते हैं. जिससे आपका मन भी ठीक होगा और ज्ञान की भी वृद्धि होगी. ऑफिशियल कामों को आज पूरे फोकस के साथ करने में लगना होगा तभी समय रहते कार्य पूर्ण होंगे. व्यापारियों को अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए गम्भीरतापूर्वक कार्य करने की कोशिश करनी चाहिए. हेल्थ को ठीक रखने के लिए व्यायाम व योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें इससे आपको स्वास्थ्य लाभ होगा. सम्पत्ति को लेकर यदि कोई विवाद चल रहा है तो उस दिशा में शुभ समाचार मिल सकता है.

वृश्चिक– आज के दिन प्रतिभा का पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही लोगों को सकारात्मक सोच के प्रति जागरूक भी करने में सफल रहेंगे. लोग आपकी बातों पर विश्वास करेंगे. करियर में कहीं से अच्छे अवसर मिलने की संभावना है.व्यापारियों को लिए दिन सामान्य रहने वाला है. तो वहीं छोटे निवेश आदि भी कर सकते हैं. स्वास्थ्य में खानपान पर नियंत्रण रखें. पाचन से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है विद्यार्थियों को समय बर्बाद न करते हुए, ऑनलाइन कोर्स आदि करने पर ध्यान देना चाहिए. परिवार व मित्रों के साथ बैठकर कुछ देर पुरानी यादों को ताजा कर सकते हैं.

धनु– आज के दिन कभी मन बहुत अच्छा हो जाएगा तो कभी मन एकदम से खराब हो जाएगा.यदि ऑफिस का कार्य घर से ही कर रहें हैं तो टाइम-टेबल का ध्यान रखते हुए, ऑफिशियल कार्य को पूरा समय देना होगा, क्योंकि समयबद्ध कार्य करना लाभकारी रहेगा. तेल का व्यापार करने वालों को सचेत रहना होगा, आज आपकी ओर से की गयी छोटी सी भूल बड़ी हो सकती है. सेहत में जिन लोगों को कोलेस्ट्रॉल की समस्या है वह खान-पान में चिकनाई की मात्रा कम कर दें. आपके संबंध ही आपकी पूंजी है. संबंध निभाने के लिए समय और प्रेम दोनों में निवेश करना होगा.

मकर– आज के दिन अत्यधिक तनाव लेने से बचें, जिन लोगों पर भरोसा करेंगे उनसे किन्हीं कारणों के चलते पर्याप्त सहयोग मिल पाने में संशय है. ऑफिस के कार्यों में मन लगेगा साथ ही आपके द्वारा दी गयी सलाह सहयोगियों के काम आ सकती है. यदि कार्य को पूरा करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, तो सीनियर से मार्गदर्शन मिलेगा. जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं उनको पैसे के मामलों में पारदर्शिता रखनी होगी. सेहत में आज डिप्रेशन के मरीज मानसिक चिंताओं से मुक्त रहें अन्यथा स्वास्थ्य में बिगड़ सकता है. बड़ों के साथ वार्ता एवं व्यवहार अच्छा रखें, एवं उन्हें मान-सम्मान दें.

कुंभ– आज के दिन दूसरों पर अधिक क्रोध करने से बचना चाहिए, अंतरिक्ष में ग्रह स्थितियां जैसी चल रही हैं वह अनावश्यक क्रोध दिलाने वाली है. वहीं दूसरी ओर एक और विशेष बात पर ध्यान देना होगा कि धन का निवेश बिना सोच-समझ न करें. जो लोग सॉफ्टवेयर कंपनी से जुड़े हैं उनको अधिक कार्य करना पड़ सकता है, इसको लेकर परेशान न हो. व्यापार की बात करें तो बड़े दुकानदारों को मंदी का सामना करना होगा.स्वास्थ्य में अत्यधिक क्रोध अच्छे स्वास्थ्य को बिगाड़ सकता है. वहीं पेट में दर्द व जलन होने की आशंका है. माता पक्ष से शुभ सूचना प्राप्त होगी.

मीन– आज के दिन हो सकता है आपकी सोच के विपरीत कार्य न हो, कहने का तात्पर्य है कि जो कार्य आप ठानेगें उस कार्य को पूरा होने में संदेह रहेगा. ऑफिशियल कार्य सहकर्मियों के साथ मिलकर करें, इससे काम का बोझ कुछ कम होगा और गलतियों के होने की गुंजाइश भी नहीं रहेगी. जो लोग पार्टनरशिप में कारोबार कर रहें हैं, उन्हें पार्टनर का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. सेहत सामान्य रहने वाला है. घरेलू जीवन में विवादास्पद का वातावरण शांति को भंग कर सकता है इसलिए मधुरता बनाए रखने के लिए एक दूसरे को समझना अति महत्वपूर्ण है. नये रिश्तों को जोड़ना होगा.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: