Trending Nowअन्य समाचार

आज का राशिफल : 09/02/2022

आज माघ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है। तदानुसार 9 फरवरी, 2022 दिन बुधवार है। देखिए क्या है आपका 9 फरवरी का राशिफल-

मेष राशि

आज आपको आर्थिक हानि हो सकती है। इसलिए पूंजी निवेश करने से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है लेकिन मुंह से संबंधित रोग सकते हैं। प्रेम और संतान का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। व्यापार की स्थिति अच्‍छी है।

वृषभ राशि

नकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। ऊर्जा का स्‍तर ऊपर-नीचे होता रहेगा। पेट से संबंधित समस्या परेशान कर सकती है। प्रेम और संतान का पूरा-पूरा साथ होगा। कारोबार भी ठीक रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें

मिथुन राशि

अज्ञात डर सता सकता है। पाटनर्शिप में हैं तो कुछ समस्‍या हो सकती है। आंख से संबंधित समस्या या सिरदर्द की परेशानी हो सकती है। प्रेम, संतान, व्यापार सही चलेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

कर्क राशि

स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति सतर्क रहें। भ्रामक समाचार मिल सकता है। आर्थिक मामले सुधरेंगे। रुका हुआ धन वापस मिलेगा लेकिन ध्‍यान रखें कि किसी गलत स्रोत से धन न आए।  काली वस्‍तु का दान करें।

सिंह राशि

रोजगार में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। संघर्ष के साथ आप आगे बढ़ेंगे। कोर्ट-कचहरी के मामले में हार का सामना करना पड़ सकता है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आपके भी स्‍वास्‍थ्‍य में दिक्‍कत आ सकती है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या राशि

मान सम्‍मान को ठेस पहुंच सकती है। ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। व्यापार भी अच्छा चलेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

तुला राशि

परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। जोखिम भरा समय है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। आज आप निर्णय अच्‍छा लेंगे। प्रेम का साथ मिलेगा। व्‍यापार भी ठीक रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

वृश्चिक राशि

जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। जीवनसाथी के साथ कहा सुनी हो सकती है। आती हुई बातों को जाने दें। स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति सावधान रहें। पेट से संबंधित रोग परेशान कर सकता है। प्रेम मध्‍यम, संतान की स्थिति करीब-करीब ठीक रहेगी।

धनु राशि

आज आप विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। थोड़ा परेशान रहेंगे लेकिन आपका दबदबा कायम रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है, प्रेम का पूरा साथ है। कारोबार भी ठीक है। काली वस्‍तु का दान करें।

मकर राशि

डिप्रेशन हो सकता है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में कहा-सुनी हो सकती है। किसी भी दस्तावेज या कागज पर दस्‍तखत करने के पहले ध्‍यान से पढ़ें। देख-सुनकर आगे बढ़ें। किसी की जमानत न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा, प्रेम मध्‍यम, मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ राशि

मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। जमीन, भवन, वाहन की खरीदारी में विघ्न आ सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम मध्‍यम रहेगा, व्‍यापार ठीक रहेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

मीन राशि

व्‍यवसायिक सफलता के योग बन रहे हैं। लेकिन व्‍यवसाय में जिन लोगों का साथ लेंगे उनके आचरण और व्‍यवहार का पता जरूर कर लें। अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें। प्रेम में किसी तरह की परेशानी हो सकती है। काली वस्‍तु का दान करें। अच्‍छा होगा।

Share This: