Hora departs from the Olympic Association, Devendra is the new general secretary
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष के नाते महासचिव गुरुचरण सिंह होरा का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अवर सचिव ने इस बाबत आधिकारिक पत्र भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा को भेज दिया है। मालूम हो कि होरा ने पिछले दिनों अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे श्री बघेल ने स्वीकार कर लिया है।
अब कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के नए महासचिव होंगे। संघ की पिछले दिनों भिलाई में हुई बैठक में यादव को महासचिव चुना गया है। वही गुरु चरण के ईडी से पूछताछ के बाद अभी एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

