रायपुर: गुरु गोविन्द सिंह वार्ड -२९ में “मितानीन दिवस पर मितानीन दीदियों का सम्मान किया गया मितानीन दीदियाँ सजगता और समर्पित भाव से कार्य कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखने एवं शासन व आम जन की बीच एक सेतु बन अपने कार्यों से लोगो को स्वास्थ्य लाभ दिलाने में महती भूमिका निभाने वाली वार्ड की मितानीन दीदियों का आज सम्मान करने का अवसर मिला !
