Home chhattisagrh  गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, कहा – शिक्षा दूतों की...

 गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, कहा – शिक्षा दूतों की हत्या करने वालों के लिए नहीं बचेगा कोई रास्ता…

0

बस्तर. जगदलपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री एवं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नक्सलियों की दोहरी मानसिकता पर बड़ा बयान दिया है। जब उनसे सवाल पूछा गया कि नक्सली लगातार शिक्षा दूतों की हत्या कर रहे हैं क्या वे नहीं चाहते कि बस्तर के बच्चे पढ़-लिख जाएं? इस मामले में विजय शर्मा ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर यह साबित होता है कि नक्सलियों ने हमारे शिक्षा दूतों की हत्या की है तो ऐसे लोगों के लिए सरकार पुनर्वास के सभी रास्ते बंद कर देगी।

 

गृह मंत्री शर्मा ने कहा, नक्सली इतना ही तो नहीं चाहते, उनके खुद के बच्चे विदेशों के विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे हैं। दिल्ली और हैदराबाद के बड़े-बड़े संस्थानों में वे पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन चाहते हैं कि बस्तर का बच्चा अनपढ़ रह जाए। यही वजह है कि स्कूलों को बम से उड़ाया जाता है और शिक्षा दूतों की हत्या की जाती है। गृह मंत्री ने इस प्रवृत्ति को बस्तर में निराधाम स्थिति बताया और कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि आखिर एक शिक्षक जो बच्चों को पढ़ा रहा है, उसे क्यों मारा जाता है? ये बिल्कुल गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version