जशपुर हादसे पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान – राज्य सरकार को बदनाम करने की हो सकती है साजिश

जशपुर। जशपुर सड़क हादसे पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ये घटना राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश हो सकती है, इस ऐंगल से भी जांच होगी। चूँकि गाड़ी और गांजा तस्कर मध्यप्रदेश के थे। इसलिए रमन सिंह और धरमलाल कौशिक एमपी के सीएम शिवराज सिंह से 1 करोड़ रु मुआवजा दिलाएँ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की 50 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गत दिवस जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड में सड़क हादसे में मृतक स्व गौरव अग्रवाल के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि पत्थलगांव विकासखण्ड में कल लगभग दोपहर 1 बजे के बीच संबलपुर से सिंगरोली जाने वाली कार के चालक ने दुर्गा विर्सजन जुलूस में शामिल लोगों के ऊपर वाहन चढ़ा दी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर जेल में डाल दिया है | इनमें आरोपी बबलू विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी बैढन और दूसरा आरोपी शिशु पाल साहू निवासी बरगवाम सिंघरोली शामिल हैं | साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के प्रति मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल और पत्थलगांव विधायक राम पुकार सिंह ने संवेदना व्यक्त करते हुए कलेक्टर से लगातार फोन से सम्पर्क कर घायल व्यक्तियों का हाल चाल जाना और प्रशासन को हर संभव प्रयास करने को कहा।