Home Minister Amit Shah CG Visit : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, सील की गई दंतेवाड़ा जिले की सभी सीमाएं

Home Minister Amit Shah CG Visit : दंतेवाड़ा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को दंतेवाड़ा दौरे पर आ सकते हैं। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। पूरे जिले की सीमाओं को अभी से सील कर दिया गया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। संवेदनशील स्थानों पर हथियारबंद जवानों की तैनाती की जा रही है।
Home Minister Amit Shah CG Visit : प्रदेश से लेकर जिला स्तर के अफसर केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को दंतेवाड़ा आयेंगे या नहीं और उनका प्रोटोकॉल क्या होगा यह अभी तक सार्वजनिक नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस और प्रशासनिक सूत्र बता रहे हैं कि वे सुबह सवा 11 बजे के करीब दंतेवाड़ा पहुंचेंगे यहां पहुंचते ही वे साढ़े 11 बजे दंतेश्वरी मंदिर जायेंगे और यहां माईजी के सामने मत्था टेंकेंगे। इसके बाद उनके दौरे की शुरूआत होगी।