chhattisagrhTrending Now

हिस्ट्रीशीटर ने आरक्षक पर तानी पिस्टल, शराब के नशे में लहराने लगा हथियार

बिलासपुर। बिलासपुर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रंजन गर्ग ने बुधवार की रात एक आरक्षक पर पिस्टल तान दी। आरक्षक गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पदस्थ है। वह अपने दोस्त की कार को छोड़ने आया था, तभी शराब के नशे में रंजन गर्ग आया और उसे देखकर हथियार लहराने लगा। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि रवि शर्मा आरक्षक के पद पर कार्यरत है। वह बुधवार की रात अपने दोस्त की गाड़ी छोड़ने के लिए बिलासपुर के देवरीखुर्द आया था। यहां चौक पर उसने अपने दोस्त को बुलाया था और उसका इंतजार कर रहा था।

आरक्षक रवि शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि वो चौक पर अपनी गाड़ी के पास खड़ा था, तभी शराब के नशे में हिस्ट्रीशीटर रंजन गर्ग लड़खड़ाते हुए आया। उसने सिपाही से बोला तू यहां कहां घूम रहा है, जिसके बाद उसने अपने हाथ में रखे पिस्टल तान दी। उसकी हरकतों को देखकर आरक्षक उससे बातचीत करते हुए उलझाए रखा। कुछ देर बाद रंजन गर्ग वहां से चला गया। एडिशनल एसपी सिटी उमेश कश्यप का कहना है कि आरक्षक ने मामले की शिकायत तोरवा थाने में की है। पता चला है कि आरक्षक भी शराब के नशे में था। देर रात वो गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से यहां क्यों आया था। रंजन गर्ग से उसका क्या कनेक्शन है। इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल, रंजन गर्ग अपने घर से गायब है। मामला संदिग्ध है, जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। TAGS

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: