देश दुनियाTrending Now

पाकिस्तान में हिंदू श्रद्धालु की गोली मारकर हत्या, जा रहा था श्री ननकाना साहिब

लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर में एक हिंदू श्रद्धालु की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक हिंदू श्रद्धालु श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर शामिल होने श्री ननकाना साहिब जा रहा था। रास्ते में लुटेरों ने गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

लुटेरों ने लुटे 10 हजार पाकिस्तानी रुपये

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लरकाना शहर के रहने वाले राजेश कुमार अपने दोस्त और एक रिश्तेदार के साथ कार से लाहौर से ननकाना साहिब जा रहे थे। रास्ते में लाहौर से करीब 60 किलोमीटर दूर मनानवाला-ननकाना साहिब रोड पर तीन लुटेरों ने उन्हें रोका। पुलिस के मुताबिक लुटेरों ने तीनों से साढ़े चार लाख पाकिस्तानी रुपये लूटे। कार चालक से भी 10 हजार पाकिस्तानी रुपये छीने। मगर इस दौरान राजेश कुमार ने लुटेरों को विरोध कर दिया। बदले में लुटेरों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।

अस्पताल में राजेश ने तोड़ा दम

गोली लगने के बाद राजेश कुमार को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्होंने गुरुवार को दम तोड़ दिया। रिश्तेदार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर उनकी जन्मस्थली गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत से भी 2,500 से अधिक सिख श्रद्धालु प्रकाश पर्व में शामिल होने पाकिस्तान पहुंचे हैं।

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: