Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

HIGHCOURT JUDGES TRANSFER : देश के हाई कोर्ट में बड़ा फेरबदल, 5 नए मुख्य न्यायाधीश नियुक्त, 4 चीफ जस्टिस का तबादला …

HIGHCOURT JUDGES TRANSFER : Major reshuffle in the country’s High Court, 5 new Chief Justices appointed, 4 Chief Justices transferred…

नई दिल्ली। HIGHCOURT JUDGES TRANSFER  भारत के उच्च न्यायालयों में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर देश के पांच न्यायाधीशों को विभिन्न उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है, वहीं चार मुख्य न्यायाधीशों का अन्य हाई कोर्ट में तबादला किया गया है।

मुख्य न्यायाधीश के रूप में नई नियुक्तियां –

संजय सचदेवा – कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश (मध्य प्रदेश), अब मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में स्थायी चीफ जस्टिस नियुक्त।

विभु बाखरू – दिल्ली हाईकोर्ट के जज, नियुक्ति कर्नाटक हाईकोर्ट में।

आशुतोष कुमार – कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश (पटना), अब गौहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे।

विपुल मनुभाई पंचोली – पटना हाईकोर्ट के जज, बने पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश।

तरलोक सिंह चौहान – हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के जज, बने झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश।

मुख्य न्यायाधीशों का तबादला –

मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव – राजस्थान से मद्रास हाईकोर्ट भेजे गए।

अपरेश कुमार सिंह – त्रिपुरा से तेलंगाना हाईकोर्ट।

एम. एस. रामचंद्र राव – झारखंड से त्रिपुरा हाईकोर्ट।

के. आर. श्रीराम – मद्रास से राजस्थान हाईकोर्ट में स्थानांतरित।

इस बदलाव के साथ देश के न्यायिक तंत्र में नई ऊर्जा और प्रशासनिक संतुलन लाने की कोशिश की गई है।

 

 

Share This: