Trending Nowशहर एवं राज्य

सीएम हाउस में सैलजा ले रहीं हाई लेवल मीटिंग : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ स्पीकर महंत, टीएस सिंहदेव और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा मंगलवार सुबह अचानक रायपुर दौरे पर पहुंची। यहां से वे सीएम हाउस पहुंचकर हाई लेवल मीटिंग कर रही हैं। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ स्पीकर चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद हैं।

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं इस मीटिंग में प्रदेश में जारी शराब घोटाला विवाद, ED की कार्रवाई, कांग्रेस नेताओं पर एक्शन और संपत्ति कुर्की के कारण बने हालातों पर बात हो सकती है। सैलजा 6 दिन पहले भी रायपुर आईं थीं मगर इस दौरे ने कांग्रेसियों की धड़कनें तेज कर दी हैं।

खबर ये भी है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बदला जाना है, माना जा रहा है कि इस बैठक में इस मसले पर भी चर्चा हो सकती है। सैलजा के अचानक यूं रायपुर पहुंचने से चर्चा है कि दिल्ली हाईकमान का कोई अहम संदेश भी हो सकता है। कर्नाटक चुनाव के बाद प्रदेश कांग्रेस में बदलाव की चर्चा पहले से ही थी।

6 दिन पहले ही बड़ी मीटिंग लेकर लौटीं थीं

कुमारी सैलजा 6 दिन पहले ही रायपुर में एक बड़ी मीटिंग लेकर लौटीं। इसमें प्रदेश के सभी महापौरों की बैठक ली गई थी। इस बैठक में महापौरों ने कांग्रेस के बड़े नेताओं की जमकर शिकायत की थी। सैलजा ने मंत्रियों से भी मुलाकात की थी। साल 2023 के चुनावों पर ये बैठक थी और प्रदेश प्रभारी ने सभी को जीत का टारगेट दिया था।

पिछली बैठक में ये कहा था सैलजा ने

6 दिन पहले हुई बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि कुछ दिन में विधानसभा और लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। कर्नाटक चुनाव पर बोलीं थी कि हमारे अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वहां गये। लोकल मुद्दों के साथ राष्ट्रीय मुद्दे उठे। कांग्रेस ने जनता के मुद्दों को उठाया। कर्नाटका के भ्रष्टाचार, मोदी के भ्रष्टाचार, वादाखिलाफी वहां कांग्रेस ने उठाया।

भाजपा ने वहां पर सिर्फ धर्म और सांप्रदायिकता के मुद्दे को उठाया। प्रधानमंत्री ने वहां पर ऐसी बातें कही जो देश के संविधान के मूल भावना के खिलाफ था। दुर्भाग्य की इलेक्शन कमीशन भी चुप रहा। आप यहां तक पहुंचे है मेयर है, सभापति हैं यह उपलब्धि है। आज पूरे देश के लोग कह रहे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी। यह बताता है यहां हमारी सरकार ने काम किया है। आज भाजपा डरी है वह हमारी सरकार के खिलाफ सेंट्रल एजेंसी को लगाकर रखी है। षड्यंत्र किया जा रहा। हमें मोदी सरकार की वादाखिलाफी को लेकर महंगाई के मुद्दे को जनता के बीच जाना है। आप सब जिम्मेदार पद पर हैं। लोगों को आपसे उम्मीदें ज्यादा हैं।

Share This: