बिलासपुर/रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) जोन के बॉक्सिंग रिंग में शराब पार्टी और जन्मदिन मनाने के मामले ने अब न्यायिक रूप ले लिया है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए गुरुवार को जनहित याचिका के रूप में सुनवाई की।
मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच ने इस संबंध में SECR के महाप्रबंधक (GM) को नोटिस जारी कर अगली सुनवाई से पहले शपथपत्र के साथ जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

मामला तब सामने आया जब एक समाचार माध्यम में यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई कि SECR जोन के बॉक्सिंग रिंग में स्पोर्ट्स सेल प्रभारी, कोचों और खिलाड़ियों ने दो लोगों का जन्मदिन मनाया और इस दौरान रिंग में ही शराब पार्टी की गई। रिपोर्ट के मुताबिक, खिलाड़ियों और अधिकारियों ने खेल स्थल को बार में तब्दील कर दिया था।
कोर्ट ने इस पूरे प्रकरण को गंभीर माना है और कहा कि खेल परिसर में इस तरह की गतिविधियां अनुशासन और खेल भावना के विपरीत हैं। अब मामले की अगली सुनवाई में रेलवे प्रशासन को यह बताना होगा कि घटना की जांच और जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई की गई है।
