ग्वालियर। हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने मेडिकल ऑफिसर पद की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। सोमवार को 576 पदों के लिए साक्षात्कार के जरिए भर्ती की जानी थी। कोर्ट ने मामले में मध्य प्रदेश शासन और पीएससी को नोटिस जारी कर 30 सितंबर तक जवाब मांगा है।
जिस पर हाईकोर्ट की एकल पीठ ने पूरी भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है और सरकार के साथ ही पीएससी को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है।