पानी पर हाय-हाय… शहर में पानी की किल्लत को लेकर भाजपा पार्षदों ने निगम मुख्यालय के सामने किया जमकर प्रदर्शन…

शहर में पानी की किल्लत को लेकर मंगलवार को दोपहर 12 बजे भाजपा पार्षदों ने निगम मुख्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया। पार्षदों ने महापौर का मुखौटा लगाकर नारेबाजी की। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस भी मौजूद रही। नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में भाजपा पार्षद जब महापौर को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे, उन्हें गेट के पास ही रोक लिया गया। इस दौरान पुलिस और उनकी झूमाझटकी और धक्का-मुक्की भी हुई। बाद में महापौर एजाज ढेबर खुद बाहर आए और उनकी बातें सुनीं और ज्ञापन लिया, तब मामला शांत हुआ।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा- जितनी योजनाएं लाईं, उनका क्या हुआ
नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे का आरोप है कि शहर में अमृत मिशन पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। 12 टंकियां बनाई जा रही हैं। 800 किमी से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूशन और राइजिंग लाइन बिछाई जा रही है। फिल्टर प्लांट की क्षमता बढ़ाने पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इन सब कामों को पिछले चार-पांच साल से किया जा रहा है। अब तक काम पूरा होने के बाद इन योजनाओं पर खर्च की गई रकम का लाभ जनता को मिल जाना चाहिए था।
एक समय था जब पूरे शहर में पानी के टैंकर दौड़ा करते थे: महापौर
महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि निगम ने पहले से बेहतर स्थिति बनाई है। एक समय था जब गर्मियों में पूरे शहर में पानी की टैंकर दौड़ा करते थे फिर भी पानी नहीं मिल पाता था। आज स्थिति वैसी नहीं है। आप जानते हैं कि अमृत मिशन के तहत पांच टंकियां चालू हो गई हैं और उससे लोगों को पानी मिल रहा है। बोरियाखुर्द और जोरा टंकी की टेस्टिंग चल रही है। जहां जरूरत पड़ रही है वहां निगम के टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है।