Trending Nowशहर एवं राज्य

तालाब के पार में बिक रहा गांजा, नाबालिक युवाओं को 50 रुपए में दिया जा रहा नशा

नवागढ़/ संजय माहिलांग
नगर पंचायत नवागढ़ के कुछ व्यक्तियों के द्वारा युवाओं को 50 रुपए में गांजा बेचकर नशे का आदी बनाया जा रहा है। हमारे संवाददाता को नगर में सार्वजनिक स्थानों पर बेचे जा रहे मादक पदार्थों की खबर मिली तो हमारे रिपोर्टर ने इन स्थानों पर स्टिंग ऑपरेशन किया। चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि तालाब पार में नाबालिगों युवाओं को महज 50 रुपए में गांजा बेच रहे हैं।

आबकारी विभाग और पुलिस विभाग को खबर तक नहीं है।

जबकि गांजे की बिक्री पूरी तरह से अवैध है। हालात यह है कि शहर के राम मंदिर के पास, तालाब पार में कई व्यक्ति खुलेआम गांजा बेच रहे हैं। शहर के कई इलाकों में नाबालिगों को सिगरेट के साथ गांजा पिलाया जा रहा है।

नियमानुसार गांजा मादक पदार्थों में आता है और इसकी बिक्री नहीं की जा सकती है। फिर भी अगर शहर में बिक्री हो रही है तो यह अवैध है।

Share This: