Home Trending Now देश के इन राज्यों में 1 दिसंबर तक हो सकती है भारी...

देश के इन राज्यों में 1 दिसंबर तक हो सकती है भारी बारिश… IMD ने जारी किया अलर्ट…

0

जहां एक तरफ उत्तर भारत में ठंड शुरू हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ दक्षिण भारत में बारिश का कहर लगातार जारी है. मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि 1 दिसंबर तक भारत के 8 राज्यों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

इन राज्यों में भारी बारिश के आसार
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में 1 दिसंबर तक मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं. दरअसल कोमोरिन क्षेत्र और श्रीलंका के समुद्री तट के पास एक चक्रवात है और इस समय उत्तर-पूर्वी हवा भी चल रही है. इस वजह बारिश इन राज्यों में असर दिखा सकती है. इसके अलावा 29 नवंबर को अरब सागर में भी चक्रवात उत्पन्न हो सकता है, जिससे गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र में बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने दी चेतावनी
इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि मछुआरे मछली पकड़ने के लिए समुद्र में नहीं जाएं. वरना उनकी जिंदगी मुश्किल में पड़ सकती है.

तमिलनाडु में बारिश का कहर

बता दें कि शनिवार को भी तमिलनाडु के कई जिलों में बारिश हुई, जिसमें चेंगलपट्टु, कुड्डलोर, थिरूवल्लूर, कांचीपुरम, चेन्नई, करईकल और मईलादुथुदरई शामिल हैं. गौरतलब है कि बारिश की वजह से तमिलनाडु में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है.

गौरतलब है कि बारिश की वजह से तमिलनाडु और केरल में बाढ़ जैसे हालात (Flood Like Situation) हैं. लोगों को घर से निकलते समय काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने भी कहा है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version