दिल दहला देने वाली घटना: प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Date:

कोरबा। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. प्राथमिक जांच में युवक की आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग से जुड़ा कारण होने की आशंका जताई जा रही है. यह मामला दर्री थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, दर्री थाना अंतर्गत प्रगति नगर तीन नंबर गेट के पास पेड़ से एक युवक का शव लटकता मिला. राहगीरों की नजर पड़ते ही मौके पर भीड़ एकत्र हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की. काफी समय बाद युवक की पहचान बिलाईगढ़ निवासी 25 वर्षीय सुमित मिरी के रूप में हुई.

बताया जा रहा है कि घटनास्थल के पास मृतक की बाइक भी बरामद हुई है. मृतक सुमित मिरी पिछले कुछ वर्षों से बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र के बलगी बस्ती में किराए के मकान में रह रहा था और निजी एंबुलेंस चालक के रूप में काम करता था.

दर्री पुलिस का कहना है कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT: आपस में टकराई सांसद के काफिले की 3 गाड़ियां, टला बड़ा हादसा…

CG ACCIDENT: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में आज...

DHAN KHARIDI: छत्तीसगढ़ में अवैध धान पर बड़ी मार, एक तारीख से अब तक 19,320 क्विंटल धान जब्त…

DHAN KHARIDI: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार धान खरीदने वाली...