Trending Nowबिजनेसशहर एवं राज्य

HATCHBACK CAR : Brezza और Creta नहीं बल्कि यह सस्ती कार बनी लोगों की पहली पसंद, कीमत 3.54 लाख !

HATCHBACK CAR : Brezza and Creta not but this cheap car made people’s first choice, price 3.54 lakhs !

इंडियन मार्केट में बीते जनवरी महीने में लोगों ने हैचबैक कारों पर जमकर अपना प्यार लुटाया है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते एंट्री लेवल हैचबैक कारों की डिमांड हमेशा से रही है. हालांकि बाजार में कुछ नए मॉडल पेश जरूर किए गए हैं, लेकिन बावजूद इसके लोगों ने मारुति सुजुकी की किफायती कारों को जमकर खरीदा है. लंबे समय से लिस्ट में नीचे रहने के बाद एक बार फिर से मारुति सुजुकी ऑल्टो ने कमाल दिखाया है और जनवरी महीने की बेस्ट सेलिंग कार बनी है.

तो आइये जानते हैं किन कारों को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है और क्यों-

बिक्री के आंकड़ें बताते हैं कि बीते जनवरी महीने में मारुति सुजुकी ने अपनी Maruti Alto के कुल 21,411 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल में बेचे गए कुल 12,342 यूनिट्स के मुकाबले 73% ज्यादा है. वहीं मारुति सुजुकी वैगन दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली हैचबैक कार बनी है, इस कार की बिक्री में मामूली उछाल देखने को मिली है और कंपनी ने इसके कुल 20,466 यूनिट्स की बिक्री की है. तीसरे पायदान पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही है, कंपनी ने इसके कुल 16,440 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के जनवरी महीने में 19,108 यूनिट्स थी. इस कार की बिक्री में 14 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.

जनवरी महीने में टॉप-3 बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारें:

क्रमांक मॉडल बिक्री यूनिट्स (जनवरी-23)
1 मारुति ऑल्टो 21,411
2 मारुति वैगनआर 20,466
3 मारुति स्विफ्ट 16,440

कैसी है मारुति सुजुकी Alto:

मारुति सुजुकी अल्टो रेंज इस समय बाजार में दो इंजन विकल्पों के साथ ऑल्टो 800 और ऑल्टो के10 के तौर पर उपलब्ध है. यहां पर इन दोनों की बिक्री को शामिल किया गया है. इसके एंट्री लेवल मॉडल में कंपनी ने 0.8 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 48PS की पावर और 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कुल चार रंगों अपटाउन रेड, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे और सॉलिड व्हाइट कलर में आने वाली इस कार की कीमत 3.54 लाख रुपये से लेकर 5.13 लाख रुपये के बीच है. कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 22 किलोमीटर और सीएनजी वेरिएंट तकरीबन 31 किलोमीटर तक का माइलेज देता है. वहीं Alto K10 में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का K10c डुअलजेट इंजन वीवीटी इंजन का इस्तेमाल किया है. ये इंजन 65 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसका सीएनजी मॉडल 33.85 किलोमीटर प्रति किग्रा तक का माइलेज देता है.

Maruti Suzuki Wagon R:

मारुति सुजुकी टॉल ब्वॉय कही जाने वाली मारुति वैगनआर दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली हैचबैक कार बनी है. ये कार अपने ख़ास बॉक्सी लुक और बेहतर स्पेस के साथ शानदार माइलेज के लिए जानी जाती है. कंपनी ने इस कार को दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश किया है, एक वेरिएंट में 1.0 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है जबकि दूसरे वेरिएंट में 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन मिलता है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है. ये कार CNG वेरिएंट में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है, इसका पेट्रोल वेरिएंट 23.56 किलोमीटर और सीएनजी वेरिएंट 34.05 किलोमीटर तक का माइलेज देता है. इसकी कीमत 5.53 लाख रुपये से लेकर 7.41 लाख रुपये के बीच है:

Maruti Suzuki Swift:

कुल चार वेरिएंट्स में आने वाली मारुति सुजुकी स्विफ्ट लंबे समय से भारतीय ग्राहकों के बीच लोकप्रिय है. इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का डुअल-जेट पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 90PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है. ये कार पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी वेरिएंट में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है. सामान्यत तौर पर इसका कार का पेट्रोल मॉडल 22 किलोमीटर और सीएनजी मॉडल 30 किलोमीटर तक का माइलेज देता है. इसकी कीमत 6.00 लाख रुपये से लेकर 8.98 लाख रुपये के बीच है.

 

 

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: