Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024 Result : हरियाणा में जीत पर बीजेपी में जश्न, पीएम मोदी करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024 Result: हरियाणा में शुरुआती दो घंटों में बाजी पलट गई. हरियाणा, कांग्रेस के ‘हाथ’ आते-आते रह गया. बीजेपी ने जबरदस्त कम बैक किया. तीन घंटे की गिनती यानी 11 बजे तक की स्थिति की बात करें तो बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस 34, इनेलो – 2, अन्य 4 सीटों पर आगे हैं. वहीं हरियाणा में लगातार तीसरी बार असेंबली सीट जीतने पर बीजेपी में खुशी का माहौल है. इस मौके पर आज बीजेपी के दिल्ली राष्ट्रीय मुख्यालय में समारोह होने जा रहा है. पीएम मोदी आज शाम 7.30 बजे मुख्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उनके साथ पार्टी के बड़े नेता भी होंगे.