Haridwar Stampede Update : मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ में अब तक छह की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

Haridwar Stampede Update : उत्तराखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद भगदड़ मच गई है। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई। वहीं सातवीं मौत की सूचना है। गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने एएनआई से बताया कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद मची भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई। मैं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूँ।
वहीं नीचे लौटे श्रद्धालुओं ने बताया कि रविवार के कारण सुबह से ही श्रद्धालुओं से मंदिर परिसर भर गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना मनसा देवी मंदिर से 100 मीटर पहले सीढ़ी मार्ग पर हुई है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि करंट फैलने की अफवाह से इस घटना की आशंका है। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, पैदल मार्ग पर बिजली का तार टूट कर गिरने से श्रद्धालुओं में मची अफरा तफरी मची है। फिलहाल मंदिर परिसर को श्रद्धालुओं से खाली कर लिया गया है। कई श्रद्धालुओं को अचेत हालत में जिला अस्पताल लाया जा रहा है।