Trending Nowदेश दुनिया

Happy Birthday Bhagyashree:शाही परिवार में जन्मी भाग्यश्री ने प्यार के लिए छोड़ दिया था अपना घर, फिल्म के लिए मिली सलमान से तीन गुना ज्यादा फीस…

Bhagyashree Birthday Special: पहली ही फिल्म मैंने प्यार किया (MAINE PYAAR KIYA) से रातोंरात स्टार (OVERNIGHT STAR) बनने वालीं भाग्यश्री (BHAGYASHREE) का आज जन्मदिन(BIRTHDAY) है, 23 फरवरी 1969 को जन्मी भाग्यश्री आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं।

पहली फिल्म से ही भाग्यश्री का स्टारडम (STARDOM) चमक गया था और सलमान खान (SALMAAN KHAAN) के साथ उनकी केमेस्ट्री को भी खूब पसंद किया गया। आज भाग्यश्री (BHAGYASHREE)फिल्मों (FILMS) से दूर हैं। हाल ही में उनकी बेटी ने भी वेब सीरीज से डेब्यू किया है। भाग्यश्री का लुक अब पहले से काफी बदल गया है।

 

शाही परिवार में हुआ था जन्म –

भाग्यश्री पिछले काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. वह ब्लॉकबस्टर (BLOCKBUSTER) फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं लेकिन फिल्मी कीड़े उनके पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं. उनका जन्म महाराष्ट्र के सांगली में एक शाही मराठी परिवार में हुआ था और उनके पिता विजय सिंह राव माधवराव पटवर्धन सांगली के राजा थे.

 

 

प्यार के लिए छोड़ा घर

भाग्यश्री एक शाही परिवार से ताल्लुक रखती थीं और अपने लंबे समय से दोस्त रहे हिमालय दासानी से शादी करना चाहती थीं. यह बहुत कम लोगों को पता है कि उन्होंने हिमालय से शादी करने के लिए अपना घर भी छोड़ दिया था,

 

क्योंकि उनके पिता शादी के खिलाफ थे. उन्होंने एक मंदिर में जाकर शादी कर ली. उनकी पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ एक बड़ी ब्लॉकबस्टर थी और फिल्म की सफलता के तुरंत बाद, उन्हें कई फिल्मों के प्रस्ताव मिले. लेकिन उन्होंने आगे काम करने से इनकार कर दिया और इसके बजाय एक हाउसवाइफ बनने का फैसला किया.

 

 

 

पहली फिल्म के लिए मिली सलमान से तीन गुना से भी ज्यादा फीस-

बहुत कम लोग जानते हैं कि ‘मैंने प्यार किया’ के लिए भाग्यश्री को सलमान से तीन गुना से भी ज्यादा फीस मिली थी. 1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए उन्हें एक लाख रुपए की फीस मिली थी जबकि सलमान खान को 30 हजार रुपए मिले थे. उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.

 

 

उनकी सादगी पर हर कोई मर मिटा था. भाग्यश्री ने अपने पति हिमालय दासानी के साथ शादी के बाद करीब तीन फिल्मों ‘कैद में है बुलबुल’, ‘त्यागी’ और ‘पायल’ में काम किया लेकिन यह तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस कमाल नहीं दिखाई पाई.

 

भाग्यश्री आज भी दिखती हैं बेहद स्टाइलिश-

फिलहाल भाग्यश्री फिल्मों में भले ही कम दिखती हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपने प्रशंसकों के लिए तस्वीरें साझा करती रहती हैं। 50 पार कर चुकीं भाग्यश्री आज भी स्टाइल के मामले में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। उनको देखकर सच में ये कहना काफी मुश्किल है कि भाग्यश्री 53 साल की हैं।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: