GYANVAPI MOSQUE ASI SURVEY : ज्ञानवापी मामले में ASI ने कोर्ट में पेश की सर्वे की रिपोर्ट, इस दिन आएगा फैसला

GYANVAPI MOSQUE ASI SURVEY: ASI presented survey report in court in Gyanvapi case, decision will come on this day
डेस्क। ज्ञानवापी मामले में ASI के एडिशनल डायरेक्टर ने वाराणसी के जिला जज को सील बंद रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट 1500 से ज्यादा पेज की है. जिसमें 250 से ज़्यादा के साक्ष्य पेश किए गए हैं.
वाराणसी के जिला न्यायाधीश डॉक्टर ए.के. विश्वेश ज्ञानवापी मामले में एएसआई की पेश रिपोर्ट पर सुनवाई कर रहे हैं. हिंदू पक्ष के वकील कह रहे हैं कि रिपोर्ट सार्वजनिक की जाये. इस पर अब 21 दिसम्बर को फैसला आयेगा. मुस्लिम पक्ष कह रहा है कि इसे सार्वजनिक न किया जाए.