Trending Nowशहर एवं राज्य

MANREGA SCAM : मनरेगा घोटाले में मंत्री का बेटा गिरफ्तार

MANREGA SCAM: Minister’s son arrested in MNREGA scam

गांधीनगर/देवगढ़ बारिया। गुजरात में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले ने राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है। इस घोटाले के सिलसिले में गुजरात सरकार के मंत्री बचु खाबड़ के बेटे बलवंत खाबड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बलवंत के साथ तत्कालीन जिला विकास अधिकारी (DDO) दर्शन पटेल को भी हिरासत में लिया गया है।

यह कार्रवाई देवगढ़ बारिया और धानपुर क्षेत्रों में हुई मनरेगा घोटाले की जांच के तहत की गई है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (DRDA) के निदेशक ने 35 एजेंसियों के खिलाफ 71 करोड़ रुपये के गबन की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि इस घोटाले में बचु खाबड़ के बेटे किरण खाबड़ और बलवंत खाबड़ की संलिप्तता है।

पुलिस ने प्रथम दृष्टया सबूतों के आधार पर बलवंत खाबड़ और दर्शन पटेल को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में और भी कई नाम सामने आने की संभावना है। इस घोटाले से न केवल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठे हैं, बल्कि सरकार की छवि पर भी असर पड़ा है।

राजनीतिक माहौल गर्माया

इस घटना के बाद विपक्ष ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि सत्ता का दुरुपयोग करके गरीबों के अधिकारों का हनन किया गया है। वहीं, पुलिस और जांच एजेंसियों का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Gujarat MGNREGA scam, Bachu Khabad son arrested, Balvant Khabad news, MGNREGA fraud Gujarat, DDO Darshan Patel arrest

 

 

Share This: