WOMEN TERRORIST ARRESTED : महिला आतंकी शमा परवीन गिरफ्तार, गुजरात ATS ने अलकायदा मॉड्यूल तोड़ा

WOMEN TERRORIST ARRESTED : Woman terrorist Shama Parveen arrested, Gujarat ATS busted Al Qaeda module
गुजरात/बेंगलुरु, 30 जुलाई 2025। गुजरात ATS को बड़ी आतंकरोधी कामयाबी मिली है। बेंगलुरु से अलकायदा से जुड़ी महिला आतंकी शमा परवीन को गिरफ्तार किया गया है। शमा परवीन AQIS (अलकायदा इन इंडियन सबकॉंटिनेंट) की मुख्य महिला आतंकी बताई जा रही है।
शमा मूल रूप से झारखंड की निवासी है, लेकिन फिलहाल कर्नाटक के बेंगलुरु में रह रही थी। सूत्रों के अनुसार, वह पाकिस्तान के सीधे संपर्क में थी और सोशल मीडिया के ज़रिए भारत में कट्टरपंथी विचारधारा फैला रही थी।
गुजरात के गृहराज्य मंत्री हर्ष संघवी ने महिला आतंकी की गिरफ्तारी पर गुजरात ATS को बधाई देते हुए कहा कि, “गुजरात पुलिस ने ऑनलाइन आतंकी नेटवर्क को तोड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है।”
पहले ही पकड़े जा चुके हैं चार आतंकी –
इससे पहले इसी मॉड्यूल से जुड़े चार आतंकी गिरफ्तार किए गए थे।
दिल्ली से मोहम्मद फैक मोहम्मद रिजवान
अहमदाबाद से मोहम्मद फरदीन
मोडासा से सेफुल्ला कुरैशी
नोएडा से जिशान
इन सभी का सामान्य पेशों से जुड़ा होना और सोशल मीडिया के ज़रिए जिहादी कंटेंट फैलाना इस केस को और गंभीर बनाता है। ATS सूत्रों के अनुसार, ये आतंकी इंस्टाग्राम पर जिहादी वीडियो शेयर कर रहे थे, जिसमें “चाकू से जिहाद” जैसे हिंसक संदेश शामिल थे।
ऑपरेशन और उद्देश्य रहस्यमय –
ATS अधिकारियों का कहना है कि यह मॉड्यूल पहले से सामने आए आतंकी नेटवर्क से बिल्कुल अलग था। इसका कोई स्पष्ट टारगेट या हमले की तारीख नहीं थी, जिससे इसका उद्देश्य समझना मुश्किल था।
सोशल मीडिया बना हथियार –
इस टेरर मॉड्यूल का मुख्य फोकस था –
युवाओं को शरिया और कट्टर इस्लामी विचारधारा से जोड़ना
लोकतंत्र और संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ माहौल बनाना
सोशल मीडिया के ज़रिए भड़काऊ संदेशों से उकसाना
गिरफ्तार शमा परवीन से गहन पूछताछ जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश भी तेज़ कर दी गई है।