GST COUNCIL : GST दरों में कटौती की तैयारी, हेल्थ इंश्योरेंस और जरूरी वस्तुओं पर राहत संभव

GST COUNCIL: Preparation for reduction in GST rates, relief possible on health insurance and essential commodities.
नई दिल्ली। आम जनता के लिए राहत की खबर है। GST काउंसिल जल्द ही कुछ आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं पर टैक्स दरों में कटौती कर सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में कहा कि सरकार GST दरों को सरल और सुव्यवस्थित करने की दिशा में काम कर रही है। इससे रोजमर्रा की जरूरतों की चीजों और हेल्थ इंश्योरेंस जैसी सेवाओं पर टैक्स कम होने की संभावना है।
अप्रत्यक्ष करों में आई गिरावट
तृणमूल कांग्रेस के सांसद नदीमुल हक के सवाल के जवाब में वित्त मंत्री ने बताया कि GST लागू होने के बाद औसत अप्रत्यक्ष कर दर 15.8% से घटकर 11.3% रह गई है। उन्होंने कहा कि अब कुछ कर दरों को एक साथ मिलाने पर विचार किया जा रहा है, जिससे हेल्थ इंश्योरेंस पर टैक्स घटने की उम्मीद बढ़ गई है।
GST परिषद लेगी अंतिम फैसला
वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया कि GST दरों का निर्णय केंद्र सरकार अकेले नहीं करती, बल्कि यह फैसला GST काउंसिल द्वारा लिया जाता है, जिसमें सभी राज्य शामिल होते हैं। फिलहाल परिषद कर ढांचे को सरल बनाने और उपभोक्ताओं को राहत देने की दिशा में काम कर रही है।
वैश्विक घटनाओं का अर्थव्यवस्था पर असर
वित्त मंत्री ने बताया कि रूस-यूक्रेन युद्ध, मध्य पूर्व में जारी संघर्ष और वैश्विक महंगाई जैसे कारकों के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है, जिससे बजट निर्माण की प्रक्रिया जटिल हो गई है।
बजट 2025-26: गरीब, युवा, किसान और महिलाओं पर फोकस
वित्त मंत्री ने लोकसभा में बजट 2025-26 पर चर्चा के दौरान कहा कि सरकार का ध्यान गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर केंद्रित है। सरकार कृषि, MSME, निर्यात और ग्रामीण विकास को आर्थिक वृद्धि का इंजन बनाने के लिए नई योजनाएं और सुधार लागू कर रही है।
आने वाले दिनों में GST परिषद की बैठक में संभावित टैक्स कटौती को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है, जिससे आम जनता को राहत मिलने की उम्मीद है।