Trending Nowशहर एवं राज्य

देवभोग में भागवत महापुराण ज्ञान सप्ताह एवं विशाल भंडारे का भव्य आयोजन

महेन्द सिंह/देवभोग/गरियाबंद : देओभोग में यहां के प्रतिष्ठित एवं धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत श्याम लाल पांडेय पूर्व प्राचार्य एवं श्रीमती रमा पांडेय तथा श्रीमती प्रगति पांडेय के द्वारा भव्य भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह एवं भंडारे का आयोजन किया गया है इसमें पांडेय दंपत्ति अपने इकलौते पुत्र स्वर्गीय देवेश पांडेय जोकि भारतीय एयरफोर्स मैं मेडिकल कोर मैं उच्च पद पर आसीन थे उनके पुण्य तिथि पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया जोकि दिनांक 20 दिसंबर 2021 से दिनांक 28 दिसंबर 2021 तक उनके निज निवास के विशाल प्रांगण में आयोजित किया गया l
है। भागवत महापुराण के प्रवचन कर्ता महासमुंद क्षेत्र के जाने-माने भागवताचार्य पंडित विकास मिश्रा और परायण करता शरद मिश्रा हैं।
संगीत मय भागवत पुराण में पांचवे दिन सुदामा प्रसंग को सुना कर श्रद्धालुओं को भागवताचार्य विकास मिश्रा ने भाव विभोर कर दिया…… सुदामा और कृष्ण हमारे पुराण के ऐसे चरित्र हैं जिनकी जितनी व्याख्या की जाए कम है प्रभु श्री कृष्ण कैसे अपने बचपन के सखा सुदामा को दीन दशा से निकाल कर तीनों लोको का वैभव क्षणभर में प्रदान किया और वह भी निर्धन बालसखा सुदामा के द्वारा भेंट की गई चावल की पोटली के बदले यहां यह बताना लाजमी है हमारे धार्मिक ग्रंथों में कृष्णा कैसे चरित्र हैं जिन्होंने ऐसी मित्रता निभाई है आपने मित्रों और शुभचिंतकों को हर जगह विजय और वैभव दिया बदले में अपने लिए कुछ नहीं चाहा बात चाहे पांडवों की हो या सुदामा की अनुकरणीय अद्भुत बांके बिहारी हमारे कन्हैया।
उक्त आयोजन मैं दिनेश पांडे वंदना पांडे ,ललित शर्मा श्रीमती कामिनी शर्मा, हेमलाल पांडे श्रीमती तुलसी देवी पांडे परीक्षित पांडे श्रीमती निर्मला पांडे मुकेश पांडे श्रीमती भानु पांडे, शशि शर्मा श्रीमती नमिता शर्मा अरविंद तिवारी दीपा तिवारी दुर्गेश शर्मा श्रीमती अनीता शर्मा श्रीमती चंचला तिवारी रतन लाल साहू अपना पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं वही सुश्री वंदना साहू जिन्होंने कृष्ण जन्म पर झांकी सजावट में विशेष योगदान दिया जिसकी सभी लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की।

Share This: