GOVIND LAL VORA LIBRARY : देश के प्रतिष्ठित पत्रकार गोविंदलाल वोरा के नाम पर रायपुर प्रेस क्लब में बनेगी ‘लाइब्रेरी’, 13 अप्रैल को होगा भव्य उद्घाटन

GOVIND LAL VORA LIBRARY : A ‘library’ will be built in Raipur Press Club in the name of the country’s eminent journalist Govindlal Vora, grand inauguration will be held on April 13
रायपुर, 12 अप्रैल 2025। GOVIND LAL VORA LIBRARY देश और छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय गोविंदलाल वोरा की स्मृति में रायपुर प्रेस क्लब परिसर, मोतीबाग में “गोविंदलाल वोरा लाइब्रेरी” की स्थापना की जा रही है। इस विशिष्ट पुस्तकालय का उद्घाटन 13 अप्रैल (रविवार) शाम 5 बजे एक भव्य समारोह में होगा।
पत्रकारिता के स्तंभ रहे गोविंदलाल वोरा
GOVIND LAL VORA LIBRARY स्वर्गीय गोविंदलाल वोरा का नाम भारतीय पत्रकारिता में निष्पक्ष, विश्लेषणात्मक और जनपक्षधर लेखनी के लिए अमिट पहचान रखता है। वे ‘अमृत संदेश’ समाचार पत्र के चेयरमैन एवं संपादक रहे और उनके लेख केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं, पूरे भारत में पढ़े और सराहे जाते थे। उनके विचार, विवेचनात्मक शैली और साहसी पत्रकारिता ने कई पीढ़ियों को दिशा दी है।
उद्घाटन समारोह के प्रमुख अतिथि –
मुख्य अतिथि: डॉ. रमन सिंह, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा
अध्यक्षता: डॉ. चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा
विशेष अतिथि –
वरिष्ठ पत्रकार उमेश द्विवेदी (भोपाल)
ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ला
आयोजन में प्रेस क्लब की पूर्ण भागीदारी
इस आयोजन की अगुवाई कर रहे हैं रायपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारी:
प्रफुल्ल ठाकुर (अध्यक्ष)
डॉ. वैभव सिंह पांडे (महासचिव)
संदीप शुक्ला (उपाध्यक्ष)
तृप्ति सोनी और अरविंद सोनवानी (संयुक्त सचिव)
रमन हलवाई (कोषाध्यक्ष)
GOVIND LAL VORA LIBRARY यह लाइब्रेरी आने वाली पीढ़ियों के लिए शोध, अध्ययन और पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों को समझने का एक मजबूत मंच बनेगी। गोविंदलाल वोरा की स्मृति में यह पहल छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता को नई ऊंचाइयों की ओर प्रेरित करेगी।