Trending Nowशहर एवं राज्य

महापौरों को राज्यपाल की सीख, लोगों के फोन उठाएं, पद के पीछे न भागें

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके अखिल भारतीय महापौर परिषद के सम्मेलन में शामिल हुईं। रविवार को एक रायपुर में एक होटल में इस सम्मेलन का समापन किया गया। इस दौरान देशभर से आए महापौरों के साथ राज्यपाल ने एक साझा की। उन्होंने पिछले निगम चुनाव में चुनकर आए पार्षदों से मुलाकात के दौरान का किस्सा शेयर करते हुए कहा- मैंने तब सभी नए चुनकर आए प्रतिनिधियों से कहा था अपना मोबाइल फोन 24 घंटे ऑन रखें।

राज्यपाल उइके ने कहा- जब हम जिम्मेदार पदों पर पहुंचते हैं तो कई बार हमारा फोन बंद हो जाता है, या हम लोगों के फोन नहीं उठाते। राज्यपाल ने सभी महापौरों से कहा कि लोगों की परेशानियों को सुनें, उनकी बातों को सुनने के दौरान एक अच्छा व्यवहार जरूर रखें । पद के पीछे ना भागें, पद आपके पीछे भागेगा । राज्यपाल ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि मैं 26 साल की उम्र में विधायक बनीं, मैंने कभी सोचा भी नहीं था । लेकिन लोगों के प्रति मेरी निष्पक्ष और संवेदनशील व्यवहार की वजह से ही मुझे पसंद किया गया।

51वें अखिल भारतीय महापौर परिषद के सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के सभी महापौरों के अलावा देशभर से 52 महापौर रायपुर पहुंचे हुए थे। 3 दिनों तक चले इस सम्मेलन के दौरान महापौर ने अपने-अपने शहरों में किए जा रहे प्रयोगों को साझा किया। महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आगरा के महापौर नवीन जैन ने बताया इस बैठक में तय किया गया कि सभी महापौर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपने-अपने शहरों में काम करेंगे।

जैन ने आगे कहा- लोगों की जिंदगी में जन्म से मृत्यु तक का काम नगर निगम ही करता है। महापौरों को आने वाली दिक्कतों में स्थानीय विधायक, सांसदों से कोऑर्डिनेशन बढ़ाकर काम करने पर बात हुई। सभी महापौर ने हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया है। हर शहर में अब महापौर ट्री गार्ड के साथ बड़े स्तर पर प्लांटेशन करेंगे। लोगों से अपील करेंगे कि अपने मांगलिक कार्यक्रम में पौधे लगाकर ही कार्यक्रम की शुरूआत करें।

सभी महापौर केंद्र से मांग कर रहे हैं कि सिविल सर्विस में एक नगर निगम कैडर शुरू किया जाए। जो IAS अफसर इसमें आएगा वो निगमों में ही काम करें। चाहे उसका ट्रांसफर रायपुर से भोपाल हो मगर निगम में ही हो। अभी होता ये है कि नए अफसरों को आयुक्त बना देते हैं, उनके मन में दूसरे बड़े पद का भाव होता है वो मन लगाकर काम नहीं कर पाते हैं।

महापौर को दिए जाने वाले अधिकार और शक्तियों में इजाफा करने की मांग भी केंद्र सरकार से की गई है। कार्यक्रम में पहुंचे सांसद सुनील सोनी ने महापौरों की ये मांग दिल्ली पहुंचाने का आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी बात केंद्र सरकार तक जरूर पहुंचाएंगे।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: