Trending Nowदेश दुनिया

सरकार की डिजिटल स्ट्राइक : फर्जी खबरें फैलाने वाले 8 यूट्यूब चैनलों को किया बंद, देखिए लिस्ट

केंद्र सरकार ने फर्जी खबर दिखाने वाले यूट्यूब चैनलों पर बड़ी कार्रवाई की है. फेक न्यूज फैलाने के आरोप में सरकार ने 8 यूट्यूब चैनलों को बंद कर दिया है. ये चैनल समय से पहले लोकसभा चुनाव कराने और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर पाबंदी लगाए जाने जैसी फर्जी खबरें फैलाने में शामिल पाए गए थे।

बता दें कि सरकार फर्जी खबरों को लेकर काफी अलर्ट हो गई है. सोशल मीडिया पर होने वाली गतिविधियों पर सरकार कड़ी निगरानी कर रही है. युवा, छात्र, समाज, समुदाय को भटकाने और भड़काने वाले कटेंट परोसने वाली खबरों पर कड़ा एक्शन लिया जा रहा है. ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी सरकार ने फेक न्यूज फैलाने वाले कई यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया है.

कौन कौन से न्यूज चैनल हुए बंद?

बता दें कि जिन यूट्यूब चैनलों को बंद किया गया है उनमें ये न्यूज चैनल शामिल हैं. इन सभी चैनलों के करोड़ों सब्सक्राइबर्स और व्यूज हैं।

  • यहां सच देखो (Yahan Sach Dekho)
  • कैपिटल टीवी (Capital TV)
  • केपीएस न्यूज (KPS News)
  • सरकारी व्लॉग (Sarkari Vlog)
  • अर्न टेक इंडिया (Earn Tech India)
  • एसपीएन9 न्यूज (SPN9 News)
  • एजुकेशनल दोस्त (Educational Dost)

वर्ल्ड बेस्ट न्यूज (World Best News)

चैनलों के 2 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स

इन यूट्यूब चैनलों के वीडियोज की जांच की गई, जिसमें उन चैनलों को झूठी खबर फैलाने वाला पाया गया. अधिकारियों ने बताया कि प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने इन चैनलों पर फेक न्यूज का फैक्ट-चेक किया है. अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई किए गए चैनलों के 2 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: