सरकारी स्कूल के शिक्षक ने की छात्रा से गंदी हरकत, मेंटल अस्पताल में हुआ भर्ती, फिर हुआ ये…

धमतरी पुलिस ने नाबालिग छात्रा से मोबाईल में अश्लील बातचीत कर छेड़खानी करने वाले सरकारी स्कूल के शिक्षक गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी शिक्षक की पहचान मोहन लाल साहू की है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बालिका के मोबाईल में अश्लील बातचीत कर छेड़खानी करने एवं आडियो रिकार्ड वायरल होने की शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने 26 जनवरी को आरोपी के खिलाफ भादवि, आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
जब पुलिस आरोपी को पकड़ने गई तब वो इस मामले से बचने के लिये मेंटल अस्पताल में भर्ती हो गया था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया।