Home Trending Now भारत सरकार ने पुलिस अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस पर दिए जाने वाले...

भारत सरकार ने पुलिस अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस पर दिए जाने वाले पदकों का किया ऐलान, दुर्ग के एसपी समेत 10 अधिकारियों और जवानों को गलेंट्र्री अवार्ड

0

आईजी संजीव शुक्ल, देशमुख को विशिष्ट सेवा और पाल, सुंदरराज, कुकरेजा को सराहनीय सेवा मैडल

रायपुर। भारत सरकार ने पुलिस अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस पर दिए जाने वाले पदकों को ऐलान कर दिया है। इनमें इस बार सबसे अधिक 15 अधिकारियों और जवानों को वीरता पदक याने गलेंट्री अवार्ड दिया गया है। गलेंट्री अवार्ड पाने वालों में दुर्ग एसपी डॉ0 अभिषेक पल्लव, मालिक राम इंस्पेक्टर, एलरिक लकड़ा एसआई, महेद्र पोटाई एसआई, सुके रामनाद एचसी, स्व0 जयलाल उईके एचसी, स्व0 कनरे उसेंडी सीटी, स्व0 श्यामकिशोन शर्मा एसआई, रामअवतार पटेल एएसआई, जुलेश्वर सोनवानी पीएल कमांडर, हजारे लाल मौर्या एएसआई, सुकुराम नरेटी एसआई, बलराम उसेंडी एसआई, राजकुमार सालाम एचसी, हरिशंकर प्रसाद कंवर इंस्पेक्टर शामिल हैं। इसके अलावा विशिष्ट सेवा पदक में आईजी संजीव शुक्ला और विष्णु प्रसाद देशमुख का नाम शामिल हैं तो वहीं सराहनीय सेवाओं के लिए आईजी ओपी पाल, सुंदरराज और राजेश कुकरेजा का नाम शामिल है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version