शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी है कि छात्र-छात्राओं की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय जिला पुस्तकालय शहडोल अब प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को खुला रहेगा तथा प्रत्येक शनिवार हेतु श्री चंद्र विजय सिंह भ्रत्य शासकीय जिला पुस्तकालय शहडोल एवं श्री रामनाथ पनिका भ्रत्य कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी शहडोल की ड्यूटी प्रत्येक रविवार को लगाई गई है।